HBSE Board News: हरियाणा शिक्षा बोर्ड के आठवीं के विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा, सरकार ले सकती है फैंसला
भिवानी,HBSE Board News :- साल 2020 से लटक रहा प्रदेश में आठवीं की बोर्ड की परीक्षाओं का मामला अब एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है. इस साल परीक्षाएं करवाने के लिए बोर्ड अधिकारी सरकार के पास प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे. इसके बाद सरकार ही फैसला लेगी की आठवीं कक्षा को बोर्ड का किया जाता है या नहीं. बता दे कि साल 2009 तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आठवीं की परीक्षा लेता था.
शिक्षा बोर्ड जल्द भेजेगा सरकार के पास प्रस्ताव
राइट टू एजुकेशन एक्ट की वजह से शिक्षा बोर्ड की तरफ से आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं बंद कर दी गई थी. उसके बाद से कई बार आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की मांग भी उठाई गई. एक बार फिर से इन परीक्षाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. शुरू में तो सिस्टम के कारण मामला दब जाता था, वही बाद में सरकार की तरफ से इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई जाती थी. वर्तमान सरकार ने साल 2020 में आठवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा करवाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई थी. इस दिशा में शिक्षा बोर्ड को प्रस्ताव जारी किया गया था.
शिक्षा बोर्ड ले सकता है आठवीं कक्षा की परीक्षाएं
उस समय कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, जिस वजह से इस साल बोर्ड की परीक्षाएं लागू नहीं हो पाई. फिर उसे अगले साल के लिए टाल दिया गया. साल 2021 और 2022 में भी आठवीं की बोर्ड परीक्षा नहीं ली गई. साल 2023 में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.