HBSE Compartment Form 2023: हरियाणा बोर्ड के छात्र जल्द भरें कंपार्टमेंट फॉर्म, नजदीक आई लास्ट डेट
भिवानी, HBSE Compartment Form 2023 :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा कुछ दिन पहले ही बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया गया था. इस परीक्षा परिणाम में बहुत सारे बच्चे ऐसे थे जो उत्तीर्ण हुए वही बहुत सारे बच्चे ऐसे भी थे जो Board परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंट आए विद्यार्थियों के लिए Notification जारी किया गया है, जिसके तहत विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
कंपार्टमेंट वाले बच्चों को मिला एग्जाम देने का मौका
हरियाणा बोर्ड स्कूल ऑफ एजुकेशन (HBSE) भिवानी द्वारा 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 15 May और दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 16 May 2023 को जारी किया गया था. बोर्ड परीक्षाओं में जिन- जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई हुई है, वे विद्यार्थी पास होने के लिए फिर से Exam दे सकते हैं. HBSE द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के हिसाब से कंपार्टमेंट के फॉर्म भरे जा रहे हैं. कंपार्टमेंट का फॉर्म भरने के बाद ही विद्यार्थी दोबारा परीक्षा में बैठ पाएंगे. हालांकि परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है, जबकि Exam होने की अनुमानित तिथि 1 जुलाई हो सकती है.
निर्धारित तिथि के बाद फॉर्म भरने पर देनी होगी लेट फीस
Board द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में जानकारी देते हुए बताया कि जिन- जिन विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं में कंपार्टमेंट आई हुई है. उन बच्चों को Board ने दूसरा मौका देते हुए कंपार्टमेंट के फॉर्म निकाले हुए है. यह फॉर्म बिना किसी शुल्क के 23 May से लेकर 31 May 2023 तक भरे जा सकते हैं. वही जो बच्चे निर्धारित समय के बाद Form भरेंगे, उन्हें फॉर्म भरने के लिए लेट फीस चुकानी होगी. 1 से 5 June तक फॉर्म भरने वालों को 100 रूपये लेट फीस और 6 से 10 June तक फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को 300 रुपए लेट फीस के रूप में भरनी होगी.
फॉर्म Apply करने के लिए आवश्यक Steps
- सबसे पहले HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाए
- इसके बाद एडिशनल फॉर्म/ रि- अपीयर लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद फिर रजिस्ट्रेशन में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां भरें
- इसके बाद आप अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं Option का चयन करें
- इसके बाद फॉर्म में कक्षा का वर्ष और रोल नंबर पर डालकर Process करें
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख ले.