HBSE Exam: 27 फरवरी से शुरू होंगी HBSE बोर्ड परीक्षाए, बिना स्कूल ड्रेस नहीं होगी एंट्री
भिवानी :- हरियाणा में 27 February से HBSE दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो रही है. इसके साथ ही जेबीटी की परीक्षाएं भी इसी दिन से शुरू हो रही है. इस बार पहली बार Students को स्कूल ड्रेस में ही परीक्षा देनी होगी. जो भी Student स्कूल ड्रेस पहन कर नहीं आएंगे, तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को सरकारी और Private स्कूल के बच्चों को उनके स्कूल की ड्रेस पहनकर जानी होगी. इससे पहले CBSE बोर्ड के विद्यार्थीयों को स्कूल ड्रेस में परीक्षा देनी देनी होती थी.
अबकी बार Private सेंटरो पर भी होंगी बोर्ड परीक्षाए
Haryana में पहले सरकारी स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में ही परीक्षा होती थी, परंतु अबकी बार बोर्ड ने प्राइवेट स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बना दिए हैं और देश भर में 1476 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. हिसार के जिला शिक्षा अधीक्षक कुलदीप सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 95 Government व 24 Private Center पर परीक्षा होगी, जिसमें प्राइवेट परीक्षा केंद्र पर सुपरिटेंडेंट और सुपरवाइजर भी उसी स्कूल का होगा. उनमें CCTV कैमरे भी लगे हुए होंगे, इन परीक्षा केंद्रों में 6 केंद्रों को संवेदनशील तथा 5 केंद्रों को अतिसंवेदनशील list out किया गया है.
परीक्षाओं के सफल संचालन में नकल रहित बनाने के लिए प्रदेश भर में 302 फ्लाइंग स्कवायड टीमों का गठन किया जा चुका है. हिसार में 9 फ्लाइंग टीमें बनाई गई है . इन टीमों में डीसी की टीम के अलावा एसीयूटी, उप मंडलों के एसडीएम, बोर्ड चेयरमैन, बोर्ड सचिव तथा जिला अधिकारी की फ्लाइंग टीमें भी शामिल है.