HBSE Exam: अबकी बार CCTV की निगरानी में होंगे हरियाणा बोर्ड के पेपर, नकल करने पर ऑनलाइन बनेगा केस
चंडीगढ़ :- हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पहली बार CCYV की निगरानी में बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं होने वाली है. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पहली बार यह परीक्षाएं CCTV की निगरानी में होने वाली है. इसी दिशा में Education Board की तरफ से परीक्षा केंद्रों पर 23,248 CCTV कैमरों की व्यवस्था भी करवाई गई है. यह व्यवस्था सरकारी स्कूल प्रबंध समिति और ग्राम पंचायत के सहयोग एवं Private स्कूलों में खुद विद्यालय मैनेजमेंट की तरफ से करवाई गई है.
ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में भी होगी CCTV की निगरानी में परीक्षा
वहीं शिक्षा बोर्ड की तरफ से भी परीक्षा केंद्र के गठन पर सीसीटीवी कैमरा की अनिवार्यता की शर्त लागू की गई थी. इसके बाद ही School में परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर के 22 जिलों में 1453 परीक्षा केंद्र बनाए है, जिनमें 415 निजी स्कूल शामिल है. इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के Exam Center’s पर भी पहली बार परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा देते हुए नजर आएंगे. इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे भी लगवा दिए हैं.
परीक्षा के लिए बनाए गए 1453 परीक्षा केंद्र
27 February से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, इनमें छह लाख 24 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, दसवीं के दो लाख 85000 और 12वीं के 257000 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनमें 13 सीसीटीवी कैमरे परीक्षा कक्ष में लगाए गए हैं, जबकि एक सीसीटीवी कैमरा परीक्षा केंद्र अधीक्षक कक्ष में लगाया गया है. इसी प्रकार 2 सीसीटीवी कैमरे विद्यालय परिसर के आसपास के एरिया को कवर करने के लिए लगाए गए हैं.
नकल रहित परीक्षाओं के लिए बोर्ड कर रहा है हर संभव प्रयास
केंद्र अधीक्षक कक्ष के अंदर सीसीटीवी की निगरानी में ही प्रत्येक परीक्षा का प्रश्नपत्र का पैकेट खोला जाएगा. इसके बाद उनको सभी परीक्षा कक्षाओ में वितरित किया जाएगा . बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे है जिससे नकल रहित परीक्षा का आयोजन करवा सके.