Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
नौकरीहरियाणा बोर्ड

HBSE Jobs: हरियाणा बोर्ड भिवानी में निकली सहायक संचालक के पदों पर सीधी नौकरी, इन दिन होगा डायरेक्ट इंटरव्यू

जॉब डेस्क :- हरियाणा बोर्ड भिवानी की तरफ से सहायक संचालक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार / फिक्स आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (BSEH Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह डायरेक्ट इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते है. इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों ही भाग के सकते है. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना दिए हुए पते पर निर्धारित डेट तो अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ जाए. फिलहाल यह भर्ती संविदा आधार पर 1 साल के लिए की जा रही है लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढाया जा सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hbse

महत्वपूर्ण तिथि

नोटिफिकेशन जारी होने की डेट 16 नवंबर 2023
इंटरव्यू की डेट 20 नवंबर 2023
इंटरव्यू का स्थान
हरियाणा बोर्ड भिवानी

 

आवेदन शुल्क 

  • किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.

कुल पद

  • कुल 02 पदों पर भर्ती की जाएगी.

आयु सीमा

  • इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी.
  • Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

  • एम.ए./एम.एससी. बी.एड के साथ. दोनों में द्वितीय श्रेणी.
  • किसी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त हाई/सीनियर सेकेंडरी स्कूल/कॉलेज ऑफ एजुकेशन या किसी विश्वविद्यालय/कॉलेज में
  • सहायक प्रोफेसर के रूप में 5 वर्ष का शिक्षण अनुभव.
  • सरकारी/निजी मान्यता प्राप्त संस्थान से सेवानिवृत्त/पूर्व प्रिंसिपल, अंग्रेजी में संचार कौशल और सीबीएसई/एचबीएसई से शैक्षणिक मामलों में अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी.

आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
  2. आधिकारिक नोटिस से अप्पकी योग्यता की जाँच कर ले.
  3. दिए हुए पते पर निर्धारित डेट तो अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ जाए.

कार्य स्थल

  • चुने गए उम्मीदवारों को हरियाणा बोर्ड भिवानी में कार्य करना होगा.

वेतन

  • उम्मीदवारों को HBSE अनुसार निर्धारित वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन

उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in/home
आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करे
नौकरी का प्रकार कॉन्ट्रैक्ट
इस तरह की और नौकरियों की जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

One Comment

  1. Kmindz is one of the top study abroad consultants offering all visa related solutions under one roof. With the help of our knowledgeable staff and years of expertise we are able to meet the needs of a wide range of clients in regard to student visas, immigration, permanent residence, and a variety of language courses. Using our hassle-free web platform, one can just unwind and allow their dreams to come true. We also help students to choose from a variety of courses and enroll in their desired course.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button