HBSE News: दसवीं कक्षा के बच्चों की हुई मौज, हरियाणा बोर्ड ने बदला पास फार्मूला
भिवानी, HBSE News :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं कक्षा के पास फार्मूला (Pass Farmula) में बदलाव कर दिया है. इस बार CBSE पैटर्न पर इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड परीक्षाओं के कुल जोड़ के मुताबिक 33% अंक हासिल करने होंगे. बोर्ड के इस फार्मूले से विद्यार्थियों की 10वीं कक्षा पास करने की राह आसान हो गई है. इसके साथ ही बोर्ड का रिजल्ट भी बेहतर होगा. अब तक बोर्ड में जो पास फार्मूला था, उसके तहत विद्यार्थी को इंटरनल असेसमेंट के 20 अंक और बोर्ड परीक्षा के 80 अंक में से अलग- अलग दोनों में 33 प्रतिशत अंक लेने होते थे.
हज़ारो बच्चों कों मिलेगा फायदा
इंटरनल असेसमेंट में विद्यार्थियों को सरलता से 15 से 20 अंक हासिल हो जाते हैं. अब बोर्ड परीक्षा में 80 में से परीक्षार्थियों को 15 से 20 अंक लेने होंगे. अगर इंटरनल असेसमेंट में 20 अंक हैं तो बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 13 अंक लेकर छात्र पास हो पाएंगे. बोर्ड के इस फैसले से दसवीं कक्षा के हज़ारो परीक्षार्थियों को लाभ होगा.
इस बार फ्लाइंग नहीं परीक्षा केंद्रों पर ही होंगे Observer
जिलास्तर पर गठित होने वाले उड़नदस्तों को भी इस बार बोर्ड की तरफ से समाप्त कर दिया गया है. इस बार हर परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए दो आब्जर्वर रहेंगे. इनमें एक किसी सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल और एक प्राइवेट स्कूल का प्रिंसिपल होगा. प्रश्न पत्र उड़नदस्ता भी संबंधित परीक्षा केंद्र पर ही रूक कर नकल होने से रोकेगा. बोर्ड की तरफ से रैपिड एक्शन फोर्स टीमें तैनात होगी.
अप्रैल में ही जारी होगा Result
बोर्ड के चेयरमैन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को सबसे पहले परिणाम देने वाला बोर्ड बनाने की Planning तैयार की है. योजना के तहत इस बार बोर्ड परीक्षाओं में जेबीटी और जीटीजी की ड्यूटी लगाते हुए पीजीटी को फ्री रखा गया है. परीक्षा शुरू होने के तीन-चार दिन बाद ही Evaluation कार्य शुरू हो जाएगा. यानी अप्रैल में बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होंगी और अप्रैल में ही रिजल्ट जारी हो जाएगा. बोर्ड इस बार भी डिजिटल मूल्यांकन प्रक्रिया का पालन करेगा.