HBSE News: परीक्षा पूरी होने से पहले सभी बच्चों को करना होगा ये काम, नहीं तो रुक सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट
चंडीगढ़, HBSE News :- शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार 10वी व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को परीक्षा संपन्न होने से पहले ही पूर्व टैबलेट जमा करवाने होंगे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टेबलेट ई- अधिगम योजना के तहत 10वीं और 12वीं के लगभग 23000 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए थे. विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कहा गया है कि सभी विद्यार्थियों को टैब, उसका सामान, जारी किया गया SIM परीक्षा पूरी होने से पहले ही वापिस जमा करवाने होंगे.
परीक्षा सम्पन्न होने से पहले जमा करवाने होंगे टैब व सिम
अगर कोई भी विद्यार्थी ऐसा नहीं करेगा, तो उसके परीक्षा परिणाम को रोका जा सकता है. जिले में शिक्षा विभाग की तरफ से तकरीबन 23000 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए थे. अब शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखिया व कक्षा प्रभारी को टैबलेट जमा करवाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. परीक्षा संपन्न होने से पहले सभी विद्यार्थी अपने टैबलेट स्कूल में जमा करवा दें.
परीक्षा परिणाम पर लग सकती है रोक
टैबलेट वापस मिलने पर स्टॉक रजिस्टर में एंट्री करवाना अनिवार्य होगा, जिसमें टैबलेट का आईएमइआई नंबर व डाटा सिम का रिकॉर्ड भी इंटर करना होगा. 12वीं क्लास की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के अलावा 10वीं व 11वीं कक्षा के अन्य स्कूलों में जाने वाले विद्यार्थियों को भी अपना टैबलेट जमा करवाना होगा. बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो चुकी है, इसमें कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 26 मार्च को संपन्न होने वाली है. वही 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी. ऐसे में विद्यार्थियों को मार्च सप्ताह के अंतिम दिन तक टैबलेट/ चार्जर बॉक्स व सिम जमा करवानी होगी.