HBSE News: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया 12th कक्षा का परीक्षा परिणाम, प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी
भिवानी :- हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा के विभिन्न परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष बीपी यादव के नेतृत्व में बोर्ड लगातार नए-नए Record बना रहा है.
मात्र 27 दिन में तैयार किया Result
जिसके चलते मात्र 27 दिन में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया है. तथा आज यह परिणाम घोषित होने वाला है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 27 फ़रवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित कराई गई थी. इन परीक्षाओं में 5,80,533 परीक्षार्थियों ने प्रदेश के 1484 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी. इसमें बारहवीं कक्षा के लगभग 2,21,000 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
85% उम्मीदवार हुए सफल
12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य शनिवार को ही पूरा हुआ था, जिसके बाद अब दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल के परीक्षा परिणाम से बेहतर बताया जा रहा है. लगभग 85% उम्मीदवार इस बार सफल हुए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के केवल 27 दिन के रिकॉर्ड समय में 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर चुका है.
आधिकारिक वेबसाइट पर देख पाएंगे अपना परीक्षा परिणाम
बोर्ड मुख्यालय पर मंगलवार को यानि आज 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर पत्रकार वार्ता भी की जाएगी. फिलहाल बोर्ड अधिकारी काफ़ी तेज़ गति से रिजल्ट तैयार करने में लगे हुए हैं. 12 बजे के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.