HBSE News: हरियाणा बोर्ड वेबसाइट हैक को लेकर चैयरमेन का आया बड़ा बयान, रिजल्ट की मार्कशीट में खामियों को देख चकराए विद्यार्थी के सिर
शिक्षा डेस्क, HBSE News :- हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरह से दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं. Result आने के बाद जब विद्यार्थियों ने वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड की तो उनके साथ एक अजीबोगरीब घटना हुई. मार्कशीट डाउनलोड करने पर कई विद्यार्थियों के नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और रोल नंबर तो सही मिले, लेकिन विषय तालिका की भाषा में अटपटे नाम दिख रहे थे. मार्कशीट में अटपटे नाम देखकर विद्यार्थियों के सिर चकरा गए.
Board के पास भेजी गई शिकायतें
ऐसा होने पर सभी विद्यार्थी काफी अचंभित हो गए. ऐसे में आशंका बन रही थी कि क्या बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Hack हो गई है. विद्यार्थियों की तरफ से इसकी शिकायत बोर्ड के पास भी भेजी गई. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तकनीकी अधिकारियों ने इस मामले की जांच की. जांच के दौरान उन्होंने पाया कि जिन विद्यार्थियों ने Website से Online मार्कशीट निकाली थी, उनमें कुछ मार्कशीट में Language के Change होने से यह समस्या देखने को मिली है.
वेबसाइट के साथ नहीं हुई कोई छेड़छाड़
दरअसल ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर पर भाषा बदलने का एक Option आता है जिसके जरिए विद्यार्थी डाउनलोड करने वाले किसी भी दस्तावेज की भाषा को बदल सकते हैं. ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करते वक़्त Google ने भाषा को Translate कर दिया. यही कारण रहा कि अंग्रेजी में दिए गए Subjects की भाषा हिंदी में ट्रांसलेट होने से शब्द अटपटे बन गए. बोर्ड अधिकारियों की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि वेबसाइट के साथ कोई गड़बड़ नहीं की गई है. वहीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का डाटा भी पूर्ण रूप से Safe है.
सभी विद्यार्थियों का डाटा सुरक्षित
HBSE के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि बोर्ड के तकनीकी अधिकारियों ने पूरी गंभीरता से मामले की जांच की है. बोर्ड की वेबसाइट बिल्कुल सुरक्षित है. जिन बच्चों ने मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करते समय गूगल ट्रांसलेट का ऑप्शन Use किया है, उसी कारण भाषा परिवर्तित हो गई है. सभी विद्यार्थियों की परीक्षाओं का Data बिल्कुल ठीक और Safe है.