HBSE: अब हरियाणा बोर्ड में नक़ल नहीं कर पाएंगे छात्र, Question Paper पर अंकित होगा QR Code
भिवानी :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 February से शुरू हो जाएगी है जो 28 March तक चलेंगी. अबकी बार परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए Education Board की तरफ से पुख्ता तैयारियां कर ली गई है. बोर्ड की तैयारी से परीक्षा में नकल करना, पेपर Leak या आउट करना, बस नकल करवाने वालों का एक सपना बनकर ही रह जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा अबकी बार वार्षिक परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए Question Paper के हर पेज पर QR-Code अंकित किया जाएगा.
अब बंद होगा पेपर लीक करना या नकल करवाना
पेपर leak जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए State में पहली बार हरियाणा शिक्षा बोर्ड इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. अबकी बार प्रत्येक परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र के प्रत्येक पेज पर तीन -तीन जगह पर विशेष qr-code अंकित होंगे. प्रश्न पत्र में नीचे की तरफ एक क्रॉस में एक यूनिक आईडी भी अंकित होगी. यदि कोई परीक्षार्थी पर्यवेक्षक कर्मचारी या फिर अन्य कोई पेपर leak या आउट करने के लिए प्रश्न पत्र की Photo खींचेगा, तो तुरंत शिक्षा बोर्ड भिवानी के कंट्रोल रूम में Message पहुंच जाएगा.
इससे आसानी से पता चल जाएगा कि प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ है. क्यूआर कोड Scan होते ही Unique आईडी की सहायता से पता चल जाएगा कि किस सेंटर पर नकल करने की कोशिश की गई थी और किस पर नहीं.