HBSE Result 2023: उत्तरपुस्तिका चेकिंग का काम एक सप्ताह में होगा पूरा, जल्द रिजल्ट देने की तैयारी
भिवानी,HBSE Result 2023 :- जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Result 2023) की तरफ से आयोजित की गई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब विद्यार्थी और उनके अभिभावक परिणाम की प्रतीक्षा में है. सभी छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में जानकारी मिल रही है कि बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है जबकि 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की प्रक्रिया एक हफ्ते में खत्म हो जाएगी.
3 April से शुरू हुई थी मूल्यांकन प्रक्रिया
आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE Result 2023) ने 3 अप्रैल से 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया को शुरू किया था. 12वीं के लिए 39 और दसवीं के लिए 78 मूल्यांकन केंद्रों पर 8688 शिक्षकों की Duty लगाई गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च परीक्षा में छह लाख 43 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दसवीं में साढ़े 19 लाख और 12वीं में 14 लाख 33 हजार से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया जारी है.
तीसरी फर्म भी करेगी HBSE Result 2023 का आकलन
शिक्षा बोर्ड प्रशासन का कहना है कि Result बिल्कुल पारदर्शिता के साथ जारी किए जाएंगे इसीलिए रिजल्ट की क्रॉस वेरिफिकेशन (Cross Verification) करने के बाद तीसरी Firm भी इसका आकलन करेगी. Board अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट तैयार करने के लिए अनेक प्रकार के चरण अपनाए गए हैं. यह सब पूरा होने के बाद ही फाइनल रिजल्ट तैयार होगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
मई के मध्य तक आएगा HBSE Result 2023
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के Chairman वीपी यादव का कहना है कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया का अंतिम दौर चल रहा है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद दसवीं और बारहवीं कक्षा का Final रिजल्ट तैयार किया जाएगा. संभावित है कि मई महीने के मध्य तक रिजल्ट जारी हो जाएगा.