HBSE Result News: हरियाणा बोर्ड में 3 अप्रैल से आरम्भ होगा पेपर चेकिंग प्रोसेस, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने दी जानकारी
भिवानी :- हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा Secondary, सीनियर सेकेंडरी और डीएलएड की परीक्षाएं आयोजित करवाई, जिनका 3 April को मूल्यांकन कार्य आरंभ किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि Secondary, सीनियर सेकेंडरी और डीएलएड की परीक्षा 27 February 2023 से शुरू की गई थी जोकि 28 मार्च 2023 को सम्पन्न हुई. उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा नकल करने वाले और नकल करवाने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई थी.
3 अप्रैल से शुरू किया जाएगा परीक्षाओं का मूल्यांकन
वीपी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 March 2023 को समाप्त हुई परीक्षाओं का मूल्यांकन 3 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. इस परीक्षा में देशभर के 1,436 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिन पर कुल 6,43,071 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इन परीक्षाओं में सेकेंडरी कक्षा के 2,96,329 परीक्षार्थी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में 2,63,409 परीक्षार्थी शामिल हुए. मुक्त विद्यालय के सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में 73,240 परीक्षार्थी शामिल हुए. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
पारदर्शिता से संपन्न करवाई गई परीक्षा
वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड के Exam में कुल 10,093 छात्र अध्यापकों ने भाग लिया. इसके अलावा उन्होंने परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाने के लिए 302 प्रभावी उड़नदस्तों का भी गठन किया था. वहीं उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर 3 केंद्र अधीक्षक, 2 लिपिक, 107 पर्यवेक्षक और 1 उपकेंद्र अधीक्षक को उनके कार्यभार से मुक्त किया गया. वही इस परीक्षा में अनुचित साधन के कुल 1819 Case और 24 प्रतिरूपण के Case सामने आए. वही उन्होंने बताया कि उन्होंने नकलचीयों पर नजर रखने के लिए 302 उड़नदस्ते, CCTV और बोर्ड मुख्यालय पर अर्पित किए गए कमांड एंड Control रूम की स्थापना की गई.
रद्द परीक्षाएं 29 व 31 मार्च को करवाई जाएंगे पुनः आयोजित
वीपी यादव ने कहा कि नकल पर प्रतिबंध लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार प्रश्न पत्रों पर QR बारकोड लगाया गया. ऊपर से नीचे की ओर लंब रूप में एक Unique नंबर कोड और कुछ सिक्योरिटी Feature भी अंकित किए गए थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेकंडरी के 19 व सीनियर सेकेंडरी के भी 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाए रद्द करवाई गई थी जिनकी परीक्षा 29 से 31 March को जिला मुख्यालय पर संचालित करवाई जाएगी. वही नकल पर प्रतिबंध लगाने के लिए किए गए प्रयास सफल साबित हुए.