HBSE: हरियाणा शिक्षा विभाग की बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने की कवायद शुरू, अब पढ़ाए जाएंगे गुरुजी
भिवानी :- समय के साथ- साथ बच्चों की पढ़ाई में रुचि कम होती जा रही है, जिसका अनुमान HBSE Board परीक्षाओं के परिणाम से लगाया जा सकता है. Board परीक्षाओं का परिणाम गिरता ही जा रहा है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) के लिए यह चिंता का विषय है. परीक्षा परिणाम का गिर रहा स्तर सरकारी स्कूलों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बच्चे बिल्कुल ही शिक्षा में रुचि लेना बंद कर देंगे. दिन प्रतिदिन गिर रहे परीक्षा परिणाम के स्तर को सुधारने के लिए बोर्ड ने कम परिणाम रहने वाले स्कूलों के शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं.
दिन प्रतिदिन गिर रहा शिक्षा का स्तर
हाल ही में HBSE द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें बहुत सारे स्कूल ऐसे थे जिनका परीक्षा परिणाम 60 फ़ीसदी से भी कम रहा. शिक्षा विभाग ने Govt. स्कूलों में शिक्षा का Level बढ़ाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए बोर्ड ने 60 फ़ीसदी से कम परिणाम रहने वाले सभी स्कूलों की List तैयार कर उन सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के आदेश दिए हैं. शिक्षा विभाग ने 60 फ़ीसदी से कम रहने वाले सभी स्कूलों से परीक्षा परिणाम की सूची मंगवाई है. वहीं List न भेजने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त हिदायतें जारी की है.
शिक्षा स्तर सुधारने के लिए बोर्ड ने उठाया अहम कदम
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए Board परीक्षा परिणाम में बच्चों का Result काफी कम रहा. बच्चों की असफलता के साथ- साथ यह शिक्षकों की नाकामयाबी भी दर्शाता है. बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सबसे पहले शिक्षकों का स्वयं प्रशिक्षित होना जरूरी है, इसलिए विभाग ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को शिक्षण की नई- नई तकनीको एवं प्रविधियों से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. यह 5 दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान में दिया जाएगा.
अध्यापकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
भिवानी जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा Board परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है. 5 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कम परीक्षा परिणाम आने के कारणों, शिक्षण पद्धतियों और नई- नई तकनीकों पर गहनता से विचार विमर्श किया जाएगा. वही अध्यापकों का कहना है कि इन प्रशिक्षण शिविरों में बोर्ड परीक्षा परिणामों को कैसे बेहतर बनाया जाए जैसे संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी.