HDFC बैंक का लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, अब 30 दिन पहले ही करना होगा ये काम
नई दिल्ली :- जैसा की आपको पता है कि HDFC बैंक को देश के सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक का दर्जा प्राप्त है. अगर आप भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में जॉब कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी राहत भरी होने वाली है. बैंक की तरफ से अपने कर्मचारियों के लिए नोटिस के समय को घटाकर एक तिहाई कर दिया गया है.
HDFC बैंक कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर
एचडीएफसी बैंक के इस फेसले से उन कर्मचारियों को अच्छा खासा लाभ मिला है, जो किसी कारणवश बैंक को अलविदा कहना चाहते हैं. वही बैंक की तरफ से बुजुर्ग नागरिकों के हवाले से फाइनेंशियल एक्सप्रेस को जो खबर दी गई उसके अनुसार ऑर्गेनाइजेशन छोड़ने वाले कर्मचारियों को अब 90 दिनों के बजाय 30 दोनों का नोटिस देना होगा. इस पॉलिसी में बदलाव करने का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को ज्यादा लचीलापन उपलब्ध करवाना है जिससे वह पहले के मुकाबले बेहतरीन तरीके से प्लानिंग कर पाए.
अब 30 दिन पहले देनी होगी नौकरी छोड़ने की सूचना
बीती 6 मई को एचडीएफसी बैंक की तरफ से ईमेल कर हर पॉलिसी में बदलाव को लेकर भी जानकारी दी गई थी. अब 30 दिनों के नोटिस के बाद ही आप आर्गेनाइजेशन को छोड़कर किसी दूसरी आर्गेनाइजेशन में जा सकते हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर कर्मचारियों की तरफ से की गई अपील को उनके रिपोर्टिंग मैनेजर अप्रूव कर देते हैं, तो उनको इससे भी कम समय में रिलीव किया जा सकता है. इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक था, उसने भी कुछ साल पहले इसी प्रकार नोटिस पीरियड की अवधि को घटकर 30 दिनों का कर दिया था. वही सरकारी बैंक की बात की जाए तो आपको पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब छोड़ कर जाने के लिए 90 दिन पहले नोटिस देना होगा