Health News: बाल धोने के बाद सिर में लगा ले बस ये सफेद पानी, गंजी खोपड़ी पर भी निकल आएंगे नए बाल
घरेलू नुस्खे, Health News :- बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. लंबे, काले और घने बाल किसे पसंद नहीं होते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके बाल उसकी खूबसूरती को बढ़ाएं, परंतु आज के समय में खूबसूरत बाल पाना एक सपने जैसा हो गया है. बालों में रुखी तथा बालों का झड़ना अब एक आम बीमारी हो गई है. इसका कारण आजकल की लाइफ स्टाइल, खराब खानपान तथा केमिकल (Chemical) युक्त चीजों का अधिक इस्तेमाल करना है. गंजेपन की ओर बढ़ता हर शख्स यह चाहता है कि उसके बच्चे हुए बाल बचे रहे, चाहे इसके लिए उसे कितने ही हजारों रुपए क्यों ना खर्च करने हो.
बालों को झड़ने से रोकने का इलाज
बालों की खूबसूरती को बनाए रखने तथा गंजापन दूर करने के लिए आप रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीजों का उपयोग कर सकते हैं. आप अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए चावल का पानी भी लगा सकते हैं. इस पानी में पाए जाने वाले तत्व बालों की मजबूती के साथ उन्हें सुंदर दिखने में भी फायदेमंद है. चीन तथा जापान जैसे कई देशों में चावल के पानी का उपयोग बहुत पुराने समय से किया जा रहा है. एक्सपर्ट का कहना है कि चावल में 70 से 80% स्टार्च पाया जाता है, जो बालों की रफनेस को दूर करने में मदद करता है चावल के पानी में पाए जाने वाला यह स्टार्च बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन, अमीनो एसिड तथा मिनरल होते हैं जो आपके बालों को मजबूत बना देते हैं तथा हेयर फॉल को कम करते हैं.
ऐसे करें उपयोग
- आप चावल के पानी को निकाल कर सीधे बालों में लगा सकते हैं. इसके लिए आप बालों को धोकर साफ कर ली तथा उसमें चावल का पानी लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे. उसके बाद अपने बालों को सादे पानी से धो ले.
- दूसरा तरीका है जब आप चावल पकाकर उसके मांड से बालों को धोए तो वह गाढ़ा होता है. उसे आप अपने बालों और सर की जड़ों में लगा सकते है, इससे भी आपको काफी लाभ मिलेगा.
- आप चावल के पानी का टॉनिक बनाकर भी अपने बालों पर लगा सकते हैं. इस टॉनिक को बनाने के लिए आपको चावल का आटा, कॉफी वाला पाउडर तथा भृंगराज के पाउडर को एक – एक चम्मच लेना है. इन सभी को एक गिलास पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दे. सुबह इस पानी को छानकर स्प्रे की बोतल में डालकर बालों पर डाले तथा हल्के हाथों से मसाज करें. यह आपकी बालों की ग्रोथ रेट को काफी बढ़ा देता है.