Health Tips: रामबाण से कम नहीं है आपके घरों के आस पास उगने वाला ये पौधा, इन बड़ी बीमारियों के लिए मन जाता है बेहद कारगर
नई दिल्ली :- आज अगर हम थोड़ा बहुत भी बीमार हो जाते हैं तो हम दवाइयां की तरफ ही जाते हैं, परंतु हमारी प्रकृति ने भी हमें बहुत सारी ऐसी औषधीय दी है जिनके बारे में हमें ज्ञान कम होता है. इन औषधियो का इस्तेमाल करने से जहां हमारी बीमारियां ठीक हो जाती है, वही कुछ जानलेवा बीमारियां हमारे पास भी नहीं भटकती. आयुर्वेद में ऐसे कई पेड़- पौधे मौजूद है, कुछ ऐसी कारगर जड़ी- बूटी भी है. आज हम आपको एक ऐसी ही जड़ी- बूटी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
मदार का पौधा है गुणों से भरपूर
हम मदार के पौधे की बात कर रहे हैं, हिंदू धर्म में इसकी पूजा- अर्चना भी की जाती है. आयुर्वेद के हिसाब से यह पौधा औषधि गुणो से भरपूर माना जाता है. हम बोलचाल की भाषा में मदार के पौधे को आक के नाम से भी जाना जाता है. मदर या आक के नाम से पहचाने जाने वाले इस पौधे से स्किन में एलर्जी या खुजली जैसी समस्या ठीक किया जा सकता है. यह बंजर भूमि में भी आसानी से उग जाती है और इसे जानवर भी नहीं खाते.
इन बीमारियों से मिल जाता है छुटकारा
इसके फल से गर्म तासीर की कोमल चिकनी रुई निकलती है, जिसमें विष युक्त भरा दूध निकलता है. इसके फूल पत्तियों का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी बीमारियों को दूर करने में भी किया जाता है. मदार का पत्ता काफी जहरीला होता है, परंतु इसे पैरालिसिस/ बवासीर /शरीर में दर्द / सूजन/ त्वचा जैसी बीमारियों की समस्या से राहत मिलती है. शरीर में अगर कहीं भी दर्द हो तो इसके पत्ते को गर्म करके सूती कपड़े से उसी जगह पर बांध दे तो काफी राहत मिलती है. साथ ही यह पेट के दर्द, डायबिटीज और पैरालिसिस मरीज के लिए भी काफी कारगर पौधा माना जाता है.