हेल्थ

Health Tips: बालों को जड़ से काला करने के लिए एक दम सही है ये नुस्खा, 100 ग्राम सरसों के तेल से करे तैयार

नई दिल्ली :- बालों के सफेद होने से तो आजकल 20 से लेकर 40-45 साल तक की महिलाएं और पुरुष दोनों ही परेशान हैं। फिर चाहे इनसे छुटकारा पाने के लिए हमें सिर पर केमिकल ही क्यों न घिसना पड़े। लेकिन हम भूल जाते हैं कि बाल तो काल करने की चक्कर में हम उनकी हेल्थ को खुद ही खराब कर रहे हैं। डाइ का इस्तेमाल करने से बाल कमजोर, रूखे और जड़जड़े होने लगते हैं।इसलिए आज हम आपके लिए सफेद बालों को काला करने का बहुत ही असरदार और नेचुरल नुस्खा लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आपके बाल खराब नहीं बल्कि पहले से और भी अच्छे हो जाएंगे। इस नुस्खे को बनाने के लिए 100 ग्राम सरसों के तेल में एक ऐसा पाउडर मिलाकर घोल तैयार किया गया है जो जड़ से ही सफेद बालों को काला करना शुरू कर देगा। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

white hair colour

ये कोई आज की बात नहीं है बल्कि पुराने समय से ही बालों पर सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता रहा है, यही कारण है कि आज भी हमारी मम्मी, दादी-नानी के बाल एकदम सफेद नहीं हुए हैं। सरसों के तेल में ओमेगा-3 और विटामिन के साथ-साथ कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे बालों को मजबूत रखने में मदद करते हैं।

  • आंवला पाउडर- 1 चम्मच
  • कॉफी- 1 चम्मच
  • काले तिल- 1-1/2 चम्मच
  • मेथी पाउडर- 1-1/2 चम्मच
  • सरसों का तेल- 100 ग्राम
  • हिना पाउडर- 1/2 चम्मच​
  • सबसे पहले आप मिक्सी लें और उसमें आंवला पाउडर, काले तिल, कॉफी पाउडर और मेथी दाना डालकर पाउडर तैयार कर लें।
  • इसके बाद एक कड़ाही लें और उसमें 100 ग्राम सरसों का तेल डालकर अच्छे से पका लें।
  • जब तेल उबल जाए तो इसमें आधा चम्मच हिना पाउडर डालकर फिर से पाकएं।
  • जब तेल का रंग काला हो जाए और सभी चीजें अच्छे से पक जाएं तो तेल को एक कांच की शीशी में निकाल लें।
  • आप रोज इस तेल का इस्तेमाल करें और फिर देखें कैसे जो आपके सफेद बाल हैं वो भी काले होने शुरू हो जाते हैं।
  • ये तेल आपके बालों को पोषण देने का काम करेगा और उन्हें हेल्दी और काला बनाए रखेगा।

आंवला में सिर्फ विटामिन सी ही नहीं बल्कि अमीनो एसिड और प्रोटीन भी पाया जाता है, जो बालों की हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। बालों पर आंवला का इस्तेमाल उन्हें काला करने, घना बनाने, हेयर फॉलिकल को मजबूत करने के साथ-साथ कोलेजन को बूस्ट करने में भी मदद करता है। साथ ही आंवला पाउडर से तैयार किया हेयर मास्क स्कैल्प को साफ करने के का भी काम करता है।

मेथी का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और उन्हें झड़ने से रोकने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद एंटी फंगल गुण स्कैलप को साफ करने और डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button