हरियाणा के महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में भारी ओलावृष्टि, 25 से ज्यादा गांवों में एक- एक दाना हुआ खराब
सोनीपत :- हरियाणा में 2 दिन बाद शुक्रवार को बारिश के साथ फिर से ओले आए. महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में शाम को भारी ओलें गिरे. सुबह जहां पेहोवा में हल्की ओलावृष्टि हुई, शाम को महेंद्रगढ़ में जमीन सफेद हो गई. महेंद्रगढ़ में 5:30 बजे के बाद बारिश के साथ बड़े बड़े ओले आए. यहां नांगल सिरोही पाल, पाल, गडानिया, देवास समेत 20 से 25 गांवों में ओलावृष्टि की सूचना मिल रही है. आधी रात तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है.
रेवाड़ी में हाल हुआ बुरा
रेवाड़ी में शुक्रवार की देर शाम बारिश पूरे जिले में हुई, लेकिन खोल ब्लाक और बावल एरिया में बारिश के साथ ओले भी आए. वाबल की बात करें तो यहां लगभग 10 मिनट तक आसमान से सिर्फ सफेद ओले ही आते दिखाई दिए. खेतों में जहां देखें उधर ही सफेद चादर बिछ गई. रेवाड़ी जिले में इस वक़्त फसल काटी जा रही है. कटाई कर खेतों में रखी गई फसल ओलावृष्टि में पूरी तरह खराब हो गई. बारिश किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग का अलर्ट
दूसरी तरफ चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. एमएल खीचड़ का कहना है कि रात के 9.20 बजे से तीन घंटों के दौरान महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, चरखीदादरी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, कैथल, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र,अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला/चंडीगढ़ जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवाओ और गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी संभावित है.
फसलों को हो रहा है नुकसान
हरियाणा में मौसम का रुख सुबह से ही बिगड़ा हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया था. दर्जनभर जिलों में सुबह से ही रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है. हालाकि दिन के वक्त कुछ जिलों में हल्की धूप भी निकली, लेकिन शाम को दोबारा से मौसम बदल गया. कुरुक्षेत्र के पेहोवा में हल्के ओले पड़े हैं. प्रदेशभर में किसान ओले गिरने की आशंका से चिंतित है. दो दिन पहले भी उन्होंने बारिश और ओलों से गेहूं-सरसों आदि फसलों में नुकसान देखा है.
Alert किया गया है जारी
हरियाणा के 9 जिलों को छोड़ दें तो बाकी 13 जिलों में आज मौसम विभाग का ओरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. जींद, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरुग्राम व झज्जर में येलो अलर्ट(Yellow Alert) है. यहां पर बरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी. साथ ही यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इनके अलावा बाकी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की हवा की रफ्तार के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जाहिर की है. इन जिलों में सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, फतेहाबाद, कैथल, सिरसा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र व पंचकूला शामिल है.
हो सकती है ओलावृष्टि
यहां दिन भर मौसम बेहद खराब रहेगा और किसी भी समय बारिश के साथ अंधड़ व ओले गिरे सकते हैं. प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे के दौरान महेंद्रगढ़ AWS में 27.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. महेंद्रगढ़ केवीके में यह 5 mm रही. मौसम विभाग का आंकड़ा है कि झज्जर में 2.5, फतेहाबाद में 1.5, रेवाड़ी में 1 और मंडोकला मेवात में 0.5 एमएम बारिश सुबह 8 बजे तक Record हो चुकी है. रुक रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर दर्जनभर जिलों में जारी है.
तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश
बारिश और ओलावृष्टि की संभावना से किसान बहुत परेशान हैं. खेतों में गेहूं की फसल तैयार है. सरसों की कढ़ाई का काम भी शुरू हो चुका है. वहीं पशुओं का चारा ओर सब्जियां भी खेतों में है. ऐसे में तेज हवा के साथ बारिश या फिर ओले गिरते हैं तो फसलों को नुकसान हो सकता है. दो दिन पहले ही राज्य के कुछ जिलों में बारिश व ओले से फ़सल खराब हो चुकी है. गेहूं की फ़सल खेतों में लेटी हुई है. ऐसा ही रहा तो कंबाइन से इसकी कटाई में भी किसानों को हानि होगी.