Heavy Rain in India: पूरे भारत में बारिश ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे और अटल टनल बंद
नई दिल्ली Weather Update :- पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जहां एक तरफ यह बारिश किसानों के लिए राहत देने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हरियाणा सहित Delhi, राजस्थान, Punjab और शिमला मे भी बारिश का कहर जारी है. हरियाणा के गुरुग्राम, अंबाला सहित कई शहरों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं यमुनानगर जिले में 80mm तक बारिश दर्ज की गई.
ब्यास नदी बह रही खतरे के निशान से ऊपर
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. संकट की स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRE की टीमें पहले से ही तैनात कर दी गई हैं. पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के कारण अभी तक 5 लोगों की जान जा चुकी है. इसमें शिमला में 3, कुल्लू से एक और चंबा से एक की मौत की खबर आ चुकी है. हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में मौसम विभाग ने Red अलर्ट जारी किया है. आज नाथपा डैम से 1500 क्यूसेक पानी थोड़ा जाना है जिस वजह से लोगो से सतलुज नदी से दूर रहने की अपील की गई है.
दिल्ली में हुई बारिश ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है. अबकी बार हुई बारिश ने 41 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्ष 1982 के बाद Delhi मे अबकी बार ऐसा देखने को मिला है. दिल्ली में 1958 में 266.2mm बारिश दर्ज की गई थी जोकि अब तक की सबसे अधिक बारिश रही है. वहीं 10 जुलाई 2003 को 133.4mm बारिश दर्ज की गई थी. दिल्ली में 8 July 2023 शनिवार को सुबह 8:30 बजे से रविवार सुबह 8:30 बजे तक 153mm बारिश दर्ज की गई. दिल्ली में बारिश से सड़कें तो जलमग्न हुई ही है यहां तक कि Park, अंडरपास और अस्पताल परिसर तक में पानी घुस गया.
जम्मू कश्मीर, राजस्थान में भी देखने को मिली भारी बारिश
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश देखने को मिल रही हैं. वहीं बारिश के कारण झेलम और उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. जिस वजह से प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की है. राजस्थान जिले में भी भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है. जिस वजह से पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी बारिश के कारण सड़कों पर 4-5 फिट पानी जमा हो गया. हरियाणा मे पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में 80mm, करनाल में 40mm, सिरसा में 50mm, रोहतक में 12mm, अंबाला में 70mm और महेंद्रगढ़ में 24mm बारिश दर्ज की गई. जबकि पंजाब के लुधियाना में 34mm, फिरोजपुर में 108mm और पठानकोट में 46mm बारिश दर्ज की गई.