ऑटोमोबाइल

Hero New Passion Bike: Hero ने गुपचुप तरीके से लॉन्च की नई Passion बाइक, सिर्फ इतनी रखी गई कीमत

टेक डेस्क :- हर बाइक कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन Features के साथ नए नए  Model Market में उतार रही है. हीरो मोटोकॉर्प की एक बाइक लगभग 3 साल से भी ज्यादा के अंतराल के बाद भारतीय बाजार में लौटी है. हीरो मोटोकॉर्प की Passion Plus एक नए Refreshed 100cc अवतार में लोगों के सामने आने जा रही है. BS6 उत्सर्जन मानदंडों की वजह से साल 2020 के शुरू इसे में बंद कर दिया गया था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hero passion bike

इन Bikes को देगी टक़्कर 

नई हीरो पैशन प्लस 75,131 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ Launch हुई है. हीरो की पैशन प्लस सीधे तौर पर होंडा शाइन 100, टीवीएस रेडियन और बजाज प्लेटिना जैसी मोटरसाइकिलों को Competition देगी. होंडा ने शाइन 100 को भी हाल ही में लॉन्च किया है. 2023 हीरो पैशन प्लस में इसके पुरानी मॉडल के जैसे ही डिजाइन लैंगुएज (Design Language) दिखती है मगर बॉडी पैनल पर कुछ नए Graphics भी आए है.

मिलेंगे ये Features

अगर इसके Colour Shades की बात करें तो इसी तीन रंगो में लाया गया है जों स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे है. फीचर्स के बारे में बताये तो हीरो पैशन प्लस को Power देने के लिए 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन प्रयोग में लाया गया है, जो 7.9 bhp और 8.05 Nm टार्क Generate करता है. इसे 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ Connect किया गया है.

60 kmpl तक का माईलेज़ संभावित 

Hardware के बारे में बताएं तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग- लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं. IBS के साथ ड्रम ब्रेक Breaking के लिए दिए गए हैं. अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि Hero की यह बाइक कितना माइलेज देगी. संभावना जताई जा रही है कि यह वास्तविक परिस्थितियों में लगभग 60 kmpl का माइलेज दे सकती है. नई हीरो पैशन प्लस को भारत के मार्केट में Single Variant में तीन कलर Options के साथ उतारा गया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button