Hero Splendor: हीरो ने बेहद कम कीमत पर लांच की नई स्प्लेंडर, 70 kmpl की देती है माइलेज
ऑटोमोबाइल्स :- नंबर वन दोपहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp के लिए Hero Splendor बेस्ट सेलिंग बाइक है. अपने ग्राहकों को बढ़िया सुविधा देने के लिए कंपनी इसे लगातार Upgrade करती रहती है. कंपनी इस बाइक को अलग- अलग Models में बेचती है . आपको बता दें कि अभी तक Hero अपनी 100 cc Bike को ही XTEC Variant में बेच रही थी. परंतु अब Hero ने 125 cc वाली सुपर स्प्लेंडर को XTEC Version में Launch कर दिया है. Hero Super Splendor XTEC को पैशन XTEC के ऊपर प्लेस की गई है. कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर XTEC की कीमत ड्रम ब्रेक वैरीअंट के लिए 83,368 रूपये तथा डिस्क ब्रेक वैरीअंट के लिए 87,268 रूपये रखी है.
इंजन तथा माइलेज
आपको बता दें कि इस बाइक में 124.7 cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7500 RPM पर 10.7 bhp की पावर तथा 6000 RPM पर 10.6 nm का Torque जनरेट करने में Capable है. इंजन को फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने कहा है कि सुपर स्प्लेंडर 68 किलोमीटर / लीटर की Fuel Economy ऑफर करती है.
ये है Features
Hero MotoCorp’s ने अपनी सुपर स्प्लेंडर से सुपर पावर माइलेज, आराम तथा Style देने का दावा किया है. आपको बता दें कि इस बाइक में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे Features के साथ Connectivity Features जोड़े गए हैं. इसमें फूली डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल वार्निंग, सर्विस रिमाइंडर, मालफंक्शन इंडिकेटर जैसी सुविधाएं भी शामिल है. XTEC सूट के साथ कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ पेयरिंग, कॉल अलर्ट और SMS अलर्ट आदि शामिल है.
यह है Design
आपको बता दें कि हीरो स्प्लेंडर 125 cc XTEC में एलईडी हेंडरलैंड, एलईडी पोजीशन लैंप तथा आकर्षित ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट में एक ऑप्शनल डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोकर्स, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, एलॉय व्हील ब्लैक Finish, Rider Triangle शामिल है. हीरो की यह बाइक होंडा की सीबी शाइन 125 cc और TVS रेडर को टक्कर देती है.