Hero के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बाजार में मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर दिखी झलक
ऑटोमोबाइल :- हाल ही में Hero इलेक्ट्रिक ने सोशल मीडिया पर अपने एक नई स्कूटर को लॉन्च किया है. यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. सोशल मीडिया पर जारी टीचर में अपकमिंग Electric स्कूटर Hero ऑप्टिमा के जैसा नजर आ रहा है. आइए हम आपको इस Scooter की बाकी डिटेल के बारे में बताते हैं और इसके अलग- अलग Features के बारे में भी पढ़ते हैं.
हीरो इलेक्ट्रिक ने लांच किया नया स्कूटर
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Hero Electric ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर टीचर को लांच किया है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक बिल्कुल हीरो ऑप्टिमा जैसा दिख रहा है, जो हीरो इलेक्ट्रिक Company का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है कि यह नया स्कूटर ऑप्टिमा का ही नया Upgrade मॉडल होगा या फिर यह एक नया स्कूटर होगा. लेकिन इतना साफ जरूर हो गया है कि ओला एप जैसे ब्रांड से टक्कर लेने के लिए हीरो जल्द ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगा.
ऑप्टिमा लुक जैसा है नया टीचर स्कूटर
हीरो द्वारा लांच किए गए Hero New Electric Scooter की बात करें तो हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर टीचर में LED हेडलैंप लिखाई दे रहा है जो इसके फ्रंट काउल के टॉप पर है. वही इसके बीच में LED 10 इंडिकेटर नजर आ रहे हैं. हीरो के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की बहुत सी खासियत के बारे में आप आगे बढ़ सकते हैं.
क्या-क्या है Hero Electric Scooter के फीचर्स ?
सोशल मीडिया पर हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर टीचर की फोटो को अपलोड किया गया है जिसमें आप देख सकते हैं कि स्कूटर में हैंड लैंप एंड इंडिकेटर डिजाइन और फ्रंट काउल का लुक बिल्कुल हीरो ऑप्टिमा जैसा दिख रहा है. फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील, कर्वी सीट, थिक ग्रैब रेल और ब्लू पेंट थीम जैसे शानदार फीचर्स के साथ नजर आ रहा है. हीरो कंपनी ने इलेक्ट्रिक टीजर जारी करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आने के संकेत मिले हैं. हालांकि कंपनी ने किसी भी जानकारी का डिटेल में खुलासा अभी तक नहीं किया है.
कंपनी ने किया ट्वीट
कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि “इंटेलिजेंट और सस्टेनेबल मोबिलिटी एक नया दौर आने के लिए तैयार है! क्या आप हीरो इलेक्ट्रिक की नई इलेक्ट्रिक लाइट का एक्सपीरियंस लेने के लिए तैयार हैं?”
A new era of intelligent and sustainable mobility is all set to dawn! Are you ready to experience the newest electrifying ride from Hero Electric? Watch this space to know more 🛵⚡#TheSmartMove pic.twitter.com/0nH6eSvFkO
— Hero Electric (@Hero_Electric) March 12, 2023
हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में हुई गिरावट
इस साल फरवरी में कंपनी ने कुल 5861 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है. फरवरी का महीना कंपनी के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि फरवरी की तुलना में जनवरी 2023 में कंपनी ने 6393 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी. जिसे देखकर पता लगता है कि फरवरी के महीने में कंपनी की सेल काफी कम हुई है. मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 80954 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं. ऐसा लगता है कि सरकार द्वारा FAME ll सब्सिडी बंद करने के कारण हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. ईवी मैन्युफैक्चर पर आरोप है कि उसने टैक्स से बचने के लिए गलत रास्ता चुना है.