Highest FD Rate: ये बैंक FD पर देते है 9 परसेंट से भी ज्यादा ब्याज, जमा पूंजी पर मिलता है बंपर रिटर्न
नई दिल्ली, Highest FD Rate :- सीनियर सिटीजन कों बैंकों की ओर से चलाई जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट में आम Investors के लिए चलने वाली योजनाओं से ज्यादा ब्याज प्राप्त होता है. इसका सीधा सा अर्थ यह हुआ कि यदि आप सीनियर सिटीजन के नाम पर FD में निवेश (Invest) करते हैं तो आपको पैसों पर ज्यादा रिटर्न (Return) मिलता है. सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम बुजुर्गों को निवेश को बढ़ाने और सुरक्षित रखने का शानदार Option दिया हैं. इनके माध्यम से बुजुर्गों की वित्तीय जरूरतों को भी पूरा करने में सहायता होती है.
अगर चाहते है ज्यादा तो ब्याज यहाँ करें Invest
आयकर अधिनियम के सेक्शन 80TTB के तहत बुजुर्ग इस प्रकार से होने वाली आमदनी पर 50,000 रुपये तक की कटौती का लाभ उठा सकते हैं. इससे यह और भी ज्यादा Beneficial हो जाती है. पिछले कुछ वक़्त से एफडी पर बैंकों की ओर से अच्छा ब्याज दप्रदान किया जा रहा है. पर अगर आप इससे भी ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो हमारी Report देखें. यहाँ निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को एफडी पर अच्छा ब्याज Offer किया जाता है.
इक्विटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह बैंक आम लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए Deposit पर 4% से 9% तक का Interest देता है. 444 दिन में Mature होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 9% ब्याज दिया जाता है. सीनियर सिटीजन को आम निवेशकों को दी जाने वाली दरों से 0.50% Extra ब्याज मिलता है. ये दरें 21 अगस्त, 2023 से लागू हैं.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक में सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि पर 3.60% से 9.21% तक का ब्याज मिलता है. इस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.21% है, जो 750 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर मिलती है. ये दरें 28 अक्टूबर, 2023 से लागू है.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह Bank सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 3.50% से 9% तक का ब्याज ददेता है. सबसे ज्यादा ब्याज दर 9% है, जो 365 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर देय है. बैंक ने इन Rates को 2 जनवरी 2024 से लागू किया है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 4.50% से 9.50% तक का ब्याज Offer करता है. 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.50% देय है. ये दरें 2 फरवरी 2024 से लागू हैं.