Hisar Airport News: देश को जल्द मिलेगा एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिसार में विदेशो के लिए टेक ऑफ करेंगे हवाई जहाज
हिसार, Hisar Airport News :- केंद्र सरकार ने अप्रैल महीने में हिसार के लिए विमान की बोली आयोजित करने की घोषणा की है. इस बोली के अनुसार चयनित कंपनी को 8 महीने के अंदर हवाई जहाज संचालित करने का अधिकार मिल जाएगा.
नवंबर से शुरू होगी हवाई सेवा
हरियाणा के लोगों द्वारा हवाई सेवा शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है की बोली लगने के बाद कंपनी को विमान शुरू करने के लिए अप्रैल से अक्टूबर महीने तक का समय दिया जाएगा. नंबर में हरियाणा दिवस के मौके पर इन सभी रूटों पर हवाई सेवाएं आरंभ कर दी जाएगी. इसे हरियाणा के लोगों को बहुत अधिक लाभ पहुंचेगा.
हरियाणा में मिलेगी हवाई सेवा
अब हरियाणा के लोगों के लिए हवाई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तय की गई उड़ान के जरिए पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. लोगों को सड़क परिवहन में लंबी दूरी की यात्रा करने में कठिनाई होती है तथा उनका खर्च भी अधिक होता है. सबको देखते हुए ही हरियाणा में हवाई सेवा शुरू की गई है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मामले में हरियाणा सरकार को काफी प्रतिक्रिया मिल रही है तथा हिसार तथा अंबाला के बीच एटीएस रूट शुरू किया जा रहा है. इस रूट के लिए अभी 8 फ्लाइट तैयार की गई है.