Hisar Airport News: केंद्र सरकार के हाथो में होगी हिसार एयरपोर्ट की बागडोर, वहीं से लगाई जाएँगी नौकरियां
हिसार :- हरियाणा के पहले हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hisar Airport) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. इस एयरपोर्ट का परिचालन केंद्र सरकार करेगी. इसके लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसका सबसे बड़ा असर ये पड़ेगा कि एयरपोर्ट के इन्फ्रास्ट्रक्चर, आपरेशन और मेंटिनेंस से लेकर नौकरी पर नियुक्ति भी केंद्र सरकार ही करेगी. हरियाणा सरकार के पास सिर्फ इस जमीन का मालिकाना हक रहेगा. इससे पहले एयरपोर्ट को विकसित करने का सारा काम हरियाणा सरकार ने पूरा किया है. इस एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपा जाएगा. अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.
लाईसेंस का इंतजार
हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लाईसेंस मिलने का इंतजार हो रहा है. हरियाणा सरकार इस संबंध में डीजीसीए से संपर्क कर चुकी हैं और माना जा रहा है कि AAI को हैंडओवर करने के बाद लाईसेंस मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा.
शुरुआत में इन शहरों के लिए शुरू होगी हवाई यात्रा
हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू करने के लिए सरकार एलायंस एयर से समझौता कर चुकी हैं. शुरुआत में इस एयरपोर्ट से 5 राज्यों अयोध्या, जम्मू, नई दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद के लिए हवाई उड़ान शुरू की जाएगी. शुरू में यहां से 70 सीटर हवाई जहाज उड़ान भरेंगे. अगर इतनी सवारियां मिलती है तो ठीक वरना इसे घटाकर 40 सीटर हवाई जहाज तक सीमित कर दिया जाएगा.
हिसार एयरपोर्ट पर होंगे 6 बड़े काम
- डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन किया जाएगा.
- पायलटों का ट्रैनिंग सेंटर खुलेगा.
- एविएशन यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी.
- एयरोस्पेस से जुड़े हिस्से बनेंगे.
- विमानों की मेंटिनेंस होगी.
- कार्गो- डिफेंस इंडस्ट्रीज बनेगी.
हरियाणा को मिलेगा फायदा
- हिसार के आसपास का एरिया मेट्रो सिटी के तौर पर विकसित होगा.
- उद्योगपतियों का आना- जाना आसान होगा, इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
- एजुकेशन हब बनेगा, विदेशी स्टूडेंट और प्रोफेसर यहां पढ़ने- पढ़ाने आ सकेंगे.
- लॉजिस्टिक हब विकसित होंगे, कार्गो विमान से विदेशों से सीधा व्यापार होगा.