Hisar News: हिसार एयरपोर्ट को लेकर आई बुरी खबर, हवाई पट्टी की फाइनल लेयर का काम हुआ बंद
हिसार, Hisar News :- हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की तरफ से ऐलान किया जा चुका है कि अप्रैल महीने में हिसार एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू हो जाएंगी. अभी तक इस बारे में कोई तय तारीख नहीं बताई गई है मगर इस पर काम चल रहा है. डिप्टी सीएम के अनुसार अप्रैल से Daily एक फ्लाइट सुबह दिल्ली से चलकर हिसार, हिसार से अहमदाबाद, अहमदाबाद से जयपुर, जयपुर से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक रहेगी.
मौसम ने बिगाड़ा Schedule
दूसरी फ्लाइट दिल्ली से हिसार, हिसार से जम्मू, जम्मू से हिसार और हिसार से फिर दिल्ली तक होगी. इसके अलावा एक स्पेशल Weekly Flight चंडीगढ़ से कनेक्टिविटी के लिए हिसार से चंडीगढ़, चंडीगढ़ से देहरादून, धर्मशाला व कुल्लू तक उड़ान भरेगी. फिलहाल मौसम ने बीच में अड़ंगा डाल दिया है. मौसम ने हिसार एयरपोर्ट पर चल रहे कार्य का तय शेड्यूल बिगाड़ दिया है.
बिछाई जानी थी तारकोल की अंतिम सतह
बीएंडआर के शेड्यूल के मुताबिक फ़रवरी महीने के Last तक हवाई पट्टी पर तारकोल की फाइनल लेयर बिछाने का काम होना था. पर तापमान कम रहने के कारण उन्हें शेड्यूल कों बदलना पड़ा. अब यह कार्य मार्च महीने में होगा. अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल में शुरू होने वाली उड़ान सेवाओं के लिए जरूरी सभी कार्यों को मार्च में पूरा कर लिया जाएगा. एयरपोर्ट पर हवाई पट्टी के अलावा एप्रेन, लिंक टैक्सी व आइसोलेशन वे का काम भी Final चरण में पहुंच गया है.
अगले महीने होगी स्टाफ की नियुक्ति
इन सभी पर तारकोल की फाइनल लेयर (Final Layer) बिछाई जानी है. फाइनल लेयर बिछने के बाद डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की Team द्वारा फाइनल लेयर के मानकों की जांच की जाएंगी. Standards पर खरा उतरने के बाद ही डीजीसीए की ओर से से हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर मंजूरी दी जाएगी. अगले महीने Airport पर संबंधित स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. इसे लेकर डीजीसीए की तरफ से एक ट्रांसफर सूची बनाई जा रही है. राज्य सरकार DGCA को स्टाफ की नियुक्ति करने के बारे में पत्र लिख चुकी है.