हिसार न्यूज़

Hisar News: हिसार को मिली हरियाणा रोडवेज की नई BS 6 माॅडल बसें, इस काम के लिए लगे हुए है सेंसर

हिसार :- हरियाणा रोडवेज में BS -6 मॉडल की बसों क़ो शामिल किया जा रहा है. इन बसों में Air Pollution Control सेंसर लगा हुआ है. इन बसों में सामान्य रोडवेज बसों की अपेक्षा 52 की जगह 58 सीटें हैं.  हिसार डिपो में बीएस-6 मॉडल की 6 और बसें शामिल हो चुकी है. फिलहाल इन बसों की जांच जारी है. दो से तीन दिन में यह बसें सभी रूटों पर फर्राटा भरेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus 4

हिसार डिपो को मिल चुकी है 18 बसें 

रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल के मुताबिक अगले हफ्ते में Roadways बेड़े में 7 और बसें आ जाएंगी. डिपो में अब तक 18 बसें पहुंच चुकी है. हिसार डिपो को कुल 25 बसें दी जानी है. अब तक Depot में आ चुकी बसों को दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम सहित लंबे रूटों पर संचालित किया जा रहा है. 25 में से 18 बसें आ चुकी है. जहां ग्रामीण रूटों पर बसों की संख्या कम हैं वहां बसों की फेरियों में बढ़ोतरी की जाएगी.

लोकल रूटों पर चलाई जा सकती है पुरानी बसें

बार-बार यात्रियों द्वारा की जा रही मांग पर इन बसों को चलाया गया है.  ग्रामीण रूटों पर बसों की कमीबनी हुई है. इस वजह से खासतौर पर हिसार पढ़ने के लिए आने और वापस जाने वाले विद्यार्थियों को बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. ऐसे में रोडवेज की ओर से लंबे रूटों (Long Routes) पर चल रही पुरानी बसों को Local रूट पर संचालित किया जा सकता है. इससे विद्यार्थियों को थोड़ा आराम मिलेगा.

कंडक्टरों को ट्रेनिंग देने के लिए दी गई है दो ई टिकटिंग मशीनें 

इसको लेकर जल्द ही ग्रामीण रूटों की List तैयार की जाएगी कि कौन-कौन से रूट पर बसों की सर्विस कम हैं. वहीं, डिपो में परिचालकों को ट्रेनिंग देने के लिए दो ई-टिकटिंग मशीनें (E Ticketing Machine) भी उपलब्ध करवाई गई हैं. करीब तीन साल पहले बेटियों के लिए मिली पिंक मिनी बसों (Pink Mini Bus) की Service आज तक उपलब्ध नहीं हो पाई है. कई बार ग्रामीण रूटों पर बसों की सुविधा बढ़ाने के लिए रोडवेज अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है. हर बार बसों को चलाने के लिए आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. हालांकि दो पिंक मिनी बसें चल रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button