हिसार जिले को मिली बड़ी सौगात, इन 3 जगहों पर बनेंगे भव्य प्रवेश द्वार
हिसार :- नगर निगम की तरफ से अब हिसार शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने को लेकर जोरों शौरो से तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए शहर के एंट्री पॉइंट पर प्रवेश द्वार का निर्माण भी करवाया जाएगा. जिस पर तकरीबन 3 करोड रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च की जाएगी. अगले साल 25 जनवरी को इस संबंध में जरूरी टेंडर भी जारी किया जाएगा. पिछले कुछ दिन पहले नगर निगम के अधिकारियों की एक जरूरी बैठक भी हुई थी. इस बैठक के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर अलग-अलग 7 द्वार बनाने का फैसले लिया गया था.
जल्द हिसार शहर की सुंदरता में लगेंगे चार चांद
इनमें से तीन द्वारों को मुख्य तौर पर प्राथमिकता दी जाएगी. दिल्ली रोड, सिरसा रोड व राजगढ़ रोड का चयन किया गया है. इनमें से भी सबसे पहले प्रवेश द्वार कैंट के पास दिल्ली हाईवे से हिसार शहर के अंदर एंट्री प्वाइंट पर बनाया जाएगा. फिलहाल यह सड़क मार्ग फोरलेन है और भविष्य में इसे सिक्स लाइन बनने पर भी विचार किया जा सकता है. इसी संभावना को ध्यान मे रखते हुए प्रवेश द्वार की चौड़ाई 120 फुट रखी गई है, इसके अलावा इसे 20 फीट ऊंचा बनाया जा सकता है. इस प्रदेश द्वार में अशोक चक्र भी स्थापित किया जाएगा,जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियत बनने वाला है.
वजन में होगा अशोक स्तंभ काफी हल्का
नगर निगम के एक अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अशोक चक्र स्टील का बनाया जाएगा और इसकी 24 तिलिया स्टील की प्री फैब्रिकेटेड की होने वाली है.यह वजन में काफी हल्का होगा, जिस वजह से इसे स्थापित करना काफी आसान हो जाएगा. इनके निर्माण से शहर की सुंदरता और भी बढ़ने वाली है. जिसको लेकर प्रदेश के लोग भी काफी कुछ दिखाई दे रहे हैं.