Hisar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा, अब हिसार हवाई अड्डे पर स्थापित होगी ये चीज
हिसार, Hisar News :– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से अग्रोहा में स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में शोध के लिए महाराजा अग्रसेन के नाम पर चेयर और हिसार हवाई अड्डे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर बड़ी घोषणा की गई. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह घोषणाएं दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में की गई. इस दौरान हिसार के अग्रोहा में स्थित पुरातत्व स्थल को विकसित करने को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर हुए.
मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में हुए इस समझौते पर हस्ताक्षर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में ASI की ओर से महानिदेशक यदुबीर सिंह रावत और हरियाणा पर्यटन एवं विरासत विभाग के प्रधान सचिव श्री एमडी सिंह ने हस्ताक्षर किए. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हिसार हवाई अड्डे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को भी स्थापित किया जाएगा और यह प्रतिमा समाज के सहयोग से वहां पर निर्मित करवाई जाएगी.
मुख्यत मानव सभ्यता नदियों के किनारे हुई है विकसित
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना किसी के अनुरोध के ही उन्होंने हिसार में बनवाए गए विश्व के सबसे बड़े हवाई अड्डे का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने का फैसला लिया था. मानव सभ्यताएं मुख्य रूप से नदियों के किनारे ही विकसित हुई है, ऐसे कई प्रमाण भी मिले हैं. सरस्वती नदी जो की आदि बद्री यमुनानगर से होकर निकलती है, उसका प्रभाव भी हरियाणा से ही होकर जाता था. इसके अलावा भी हरियाणा ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा है यहां कई पुरानी सभ्यताओं के अवशेष मिले हैं.