Hisar News: हरियाणवी संस्कृति को बड़ा झटका, हिसार में बना दूरदर्शन केंद्र चंडीगढ़ शिफ्ट
हिसार, Hisar News :- प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार का कार्य शुरू हो चुका है, इसी बीच हिसार में बने डीडी हरियाणा को भी अब चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है. बता दे कि देवीलाल के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा, जजपा और इनेलो जैसी पार्टियों अभी तक भी इस मुद्दे पर मोन ही है अर्थात कुछ भी नहीं बोल रही है. डीडी हरियाणा की वापसी के लिए दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से सवा साल से धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है.
इस मुद्दे पर बढ सकती है भाजपा की मुश्किले
बता दे कि ताऊ देवीलाल के नाम पर समर्पित दूरदर्शन हरियाणा केंद्र के प्रोग्राम विभाग को सवा साल पहले चंडीगढ़ शिफ्ट करने का मुद्दा गरमाया था. हरियाणा की पहचान दूरदर्शन को बचाने के लिए भी आंदोलनकारी की तरफ से खूब संघर्ष किया गया. इसी वजह से यह मुद्दा संसद और विधानसभा तक भी गूंजा, परंतु वापसी के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला. अब लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह मुद्दा काफी बड़ा बन सकता है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में भी शामिल कर लिया है.
पिछले 1 साल से किया जा रहा है आंदोलन
साथ ही डीडी हरियाणा के हिसार से ही वापसी का आश्वासन दिया है, परंतु देवीलाल के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा, जजपा और इनेलो जैसी पार्टियों फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रही है. हिसार में 14 जनवरी 2023 को बंद डीडी हरियाणा से प्रसारण फिर से शुरू करवाने के लिए ही दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था. उनका कहना है कि डीडी पंजाबी, डीडी राजस्थान, डीडी बिहार जैसे क्षेत्रीय चैनल चल रहे है तो डीडी हरियाणा को चंडीगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है. इसके पीछे खर्च में कटौती की भी बात सामने आई थी.