Hisar News: हिसार शहर में इस दिन से शुरू हो रही है इलेक्ट्रिक बसें, चार्जिंग स्टेशन बनाना हुआ शुरू
हिसार, Hisar News :- जल्द ही हरियाणा के हिसार शहर में भी इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ते हुए देखा जा सकेगा. जल्द ही हिसार को भी इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिलने वाला है. इसके लिए चार्जिंग पॉइंटस का निर्माण किया जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के संचालित होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. रोडवेज विभाग ने जानकारी दी है कि चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 17 लाख रुपए का Budget बनाया गया है.
28 June से इलेक्ट्रिक बसें चलाने का लक्ष्य
हिसार जिले में चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 8 जून की Deadline तय की गई है. इससे पहले एक सर्वे भी किया गया था, जिसमें 12 रूट की एक फाइनल रिपोर्ट तैयार की गई थी. यह Report जीएम को भेजी गई थी. इसके बाद इन्हीं में से तीन Route को Select किया गया है, जिस पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा. रोडवेज मुख्यालय ने 28 जून से इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी कर ली है.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
पहले पांच इलेक्ट्रिक बसें शामिल होगी. इसके लिए रूट बना दिया गया है और किराया भी तय हो चुका है. शहर के अंदर यात्रा करने पर यात्रियों को सिर्फ ₹10 किराया देना होगा. ऐसे में यात्रियों को कम कीमत पर अच्छी सुविधा प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त किलोमीटर के अनुसार भी किराए में फेरबदल किया जाएगा. इलेक्ट्रिक बस शामिल होने से यात्रियों को काफी लाभ होगा और लोकल रूट पर बसों का संचालन अधिक हो सकेगा.