हिसार न्यूज़

Hisar News: हिसार डिपो को जल्द मिलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, तीन एकड़ भूमि में बनाया जायेगा चार्जिंग स्टेशन

हिसार :- हिसार डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसों के मिलने का प्रपोजल सच होने जा रहा है. चंडीगढ़ मुख्यालय से कंपनी की टीम इसके लिए हिसार दौरे पर भी आई. टीम ने Bus Stand के पिछले गेट के पास खाली पड़ी जगह को चुना है.टीम की तरफ से तीन एकड़ की मांग हुई थी. टीम के मुताबिक इन 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग-अलग Charging Point और अलग से Workshop स्थापित की जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

haryana roadways electric bus

लंबे और लोकल रूटों पर बढ़ेगा बसों का आवागमन

इन बसों के आने के बाद लंबे और Local रूटों पर बसों के आवागमन को बढ़ाया जाएगा. Roadways विभाग के अनुसार हिसार डिपो को कुल 100 Electric बसें मिलेंगी. डिपो अधिकारियों द्वारा हेडक्वार्टर को दो फेज में 100 इलेक्ट्रिक बसों के रोटेशन की रिपोर्ट बनाकर भेजनी थी. जिसके बाद टीम सर्वे में लगी है. यह इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चल सकेगी. एक तरफ 100 या इससे कम किलोमीटर की दूरी वाले रूटों पर इन बसों को संचालित किया जाएगा.

Diesel की खपत होगी कम 

इन बसों को हिसार से सिरसा, हांसी से रोहतक, हिसार से जींद, हिसार से भिवानी सहित लोकल रूटों पर चलाया जाएगा. इन बसों को 25 किलोमीटर दूरी वाले ग्रामीण रूटों पर लगाया जाएगा. इस हिसाब से एक बस के चार फेरे होंगे. डीजल की खपत कम होगी. खबरों के अनुसार रोडवेज विभाग का लक्ष्य जीरो डीजल बस का है. अब इलेक्ट्रिक बसों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. विभाग ने भविष्य के मद्देनज़र यह कदम उठाया है. डीजल महंगा है और डीजल लगता भी ज्यादा है. इलेक्ट्रिक बसों के आने से डीजल की खपत भी कम होगी. Roadways की आय भी बढ़ेगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button