Hisar News: दुनिया से जाते- जाते आँखे दान कर दो घरों को रोशन कर गई 85 वर्षीय दादी माँ, बेटे बोले- मां चाहती थी वह दुनिया देखती रहे
हिसार, Hisar News :- हरियाणा के हिसार जिले की 85 साल की बुजुर्ग महिला प्यारी देवी की मृत्यु हो गई. बुजुर्ग महिला की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी आंखों को डोनेट कर दिया जाए, उनके बेटे ने उनकी इस इच्छा को पूरा किया. हम आपको बता दे कि मृतिका का मूल रूप से जींद जिले के गांव जलालपुर खुर्द की रहने वाली थी. दिवाली के मौके पर वह अपने बड़े बेटे के साथ रहने के लिए हिसार आई थी और तभी से वह हिसार में ही रह रही थी.
85 साल की बुजुर्ग ने मृत्यु के बाद डोनेट की अपनी आंखें
उनके पति की पहले से मृत्यु हो चुकी है, प्यारी देवी की इच्छा थी कि उसकी मौत के बाद उसकी आंखों को डोनेट कर दिया जाए जिससे कोई और उसकी आंखों से अपनी दुनिया देख सके. 85 साल की बुजुर्ग प्यारी देवी को खाने पचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. दिवाली पर वह अपने बड़े बेटे के घर आई थी और तभी से ही उनका हिसार के निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. फिलहाल डॉक्टर की तरफ से उन्हें केवल लिक्विड पदार्थ लेने के लिए ही कहा गया था.
बेटे ने पूरी की मां की अंतिम इच्छा
शनिवार को करीब 11:00 उन्होंने जूस पिया, इसके बाद कहा कि उन्हें आराम करना है और वह बिस्तर पर लेट गई. कुछ देर बाद जब उन्हें संभाला तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. उसके बाद, उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए उन्हें नागरिक अस्पताल में ले जाने के लिए टोल फ्री नंबर 108 पर संपर्क किया गया और वहां आंखों को डोनेट की जानकारी दी गई. हिसार के नागरिक अस्पताल के उप सिविल डॉक्टर सर्जन विकास पुरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम आजाद नगर में विजय के घर पहुंचे. ऑपरेशन के जरिए प्यारी देवी के आखे कलेक्ट की गई और उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.