Hisar News: मां – बाप ने कर्ज लेकर पढ़ाया तो हिसार के भाई – बहनों ने कर दिया कमाल, एक साथ तीनों लगे सरकारी नौकरी
हिसार, Hisar News :- हिसार के नारनौल क्षेत्र में एक किसान परिवार के तीन सदस्यों का एक साथ ग्रुप डी में सिलेक्शन ( Selection ) होना सभी के लिए बहुत हैरान कर देने वाला है. कल तक इस परिवार में एक किसान के अलावा और कोई कमाने वाला नहीं था, परंतु अब इस घर में तीन सदस्य एक साथ सरकारी नौकरी लग गए है.
घर के तीन बच्चों को सरकारी नौकरी
नारनौंद के गांव राखी शाहपुर में एक किसान रामनिवास की दो बेटियां तथा एक बेटे को सरकारी नौकरी मिल गई है.रामनिवास के बेटे जतिन तथा बेटी रिंपी व प्रिया का डी ग्रुप में सिलेक्शन हुआ है. इससे परिवार में खुशी का माहौल है.
कर्ज लेकर बच्चों को पढ़ाया
जानकारी के लिए आपको बता दे की रामनिवास एक एकड़ भूमि के मालिक है तथा खेती बड़ी करके अपना काम चलाते हैं. बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने कर्ज उठाया था. उन्हें विश्वास था कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करेंगे. अब बच्चों की मेहनत रंग लाई है. किसान की बड़ी बेटी रिंपी ने बताया कि उसने दिन रात पढ़ाई कर यह नौकरी हासिल की है. वह आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी और बड़ी नौकरी लेकर रहेगी.
बिना खर्ची पर्ची के मिली नौकरी
किसान रामनिवास ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि एक दिन उनके तीनों बच्चे सरकारी नौकरी लग जाएंगे. ऐसा केवल बीजेपी सरकार के कारण ही संभव हो पाया है. मुख्यमंत्री का कथन था कि हमारी सरकार में बिना खर्ची और पर्ची के सरकारी नौकरी मिलती है. अब यह बात हमारे लिए सच हो गई है. रामनिवास ने बताया कि उनकी छोटी बेटी अभी केवल 19 साल की ही है. वह अपने तीनों बच्चों से कहते हैं की पढ़ाई को आखिरी दम तक जारी रखना, ताकि वह आगे चलकर अच्छा मुकाम हासिल कर सके.