Hisar News: हिसार की भैंस ने 22 लीटर दूध देकर इनाम में जीता ट्रैक्टर, खबर जानकर पूरे गांव में बटें लड्डू
हिसार, Hisar News:- हरियाणा में मुर्रा नस्ल की भैंस को काला सोना भी कहा जाता है, क्योंकि मुर्रा नस्ल की भैंस सामान्य भैंसो से अधिक दूध देती है. इस भैंस के दूध से घी, दही, मिठाइयां बनाकर बेचने से भी अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. हाल ही में हरियाणा में काला सोना कहा जाने वाली मुर्रा भैंस नें एक साथ 22 लीटर दूध देकर Record बनाया है. यह भैंस हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा खंड के गांव चिकनवास निवासी पशुपालक की है.
गांव के सरपंच ने किया भैंस और पशुपालक का स्वागत
जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब के धनौला में तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में अग्रोहा के चिकनवास गांव के पशुपालक की मुर्रा नस्ल की भैंस ने सबसे अधिक दूध देने का Record बनाया और पहला स्थान हासिल किया है. भैंस के जीत की ख़ुशी में सरपंच प्रतिनिधि वकील कुमार टोल प्लाजा पर पशुपालक और भैंस का स्वागत करने के लिए गांव वालों के साथ पहुंचे और पशुपालक व भैंस को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
पूरे गांव में दौड़ी खुशी की लहर
अग्रोहा के चिकनवास निवासी पशुपालक अमित ढांडा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के धनौला में तीन दिवसीय पशु मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पशुपालक अपने पशुओ को लेकर पहुंचे थे. इस मेले में वह भी अपनी मुर्रा नस्ल की भैंस को लेकर गए और उसकी भैंस नें सर्वाधिक दूध निकालने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमे उसकी भैंस ने 22 किलो 300 ग्राम दूध देकर पहला स्थान हासिल किया. प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्हें एक फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में दिया गया. भैंस के पहले स्थान पर आने के कारण पशुपालक के साथ साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.