Hisar News: आजादी के बाद हरियाणा के इस गांव में नहीं मनाई जाती होली, घरों में अपने आप लग जाती है आग
हिसार, Hisar News :- अबकी बार होली का पावन पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा, वहीं देश के कुछ स्थानों पर होली का त्योहार मनाना शुरू हो चुका है. होली को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है. हरियाणा में भी यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है, वही आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कि हरियाणा के हिसार जिले में एक ऐसा गांव भी है जहां पर होलिका दहन नहीं किया जाता और ना ही होली का त्यौहार मनाया जाता है.
हिसार जिले के इस गांव में नहीं मनाई जाती होली
हम हिसार जिले के मंगाली गांव की बात कर रहे हैं. आजादी के बाद से ही इस गांव में कभी भी होली का त्यौहार नहीं मनाया गया. ना हीं इस गांव में होलिका दहन किया जाता है. गांव के लोगों का कहना है कि आजादी से पहले यहां तीन बार होलिका दहन किया गया, लेकिन उसके तुरंत बाद घर या बाड़े में आग लग गई, वह आग कैसे लगी थी इसकी वजह का भी उनको पता नहीं लग पाया था. इस गांव में रहने लोग आजादी के बाद से लगातार होली का पर्व नहीं मना रहे हैं. साल 1944, 1945 और 1946 में होलिका दहन करने पर उनके घरों में आग लग गई, जिसके बाद से यहां पर होलिका दहन नहीं किया गया और ना ही रंगों वाली होली खेली जाती है.