Hisar News: हिसार में कोरोना का प्रकोप, सरकारी अस्पताल और अग्रोहा मेडिकल के 6 डाक्टर समेत 26 पॉजिटिव
हिसार :- हरियाणा में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है. लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कहीं कहीं मौत के मामले भी सामने आ रहें है. ऐसे में हर किसी कों ऐतिहात बरतने की आवश्यकता है. सरकार की तरफ से भी अहम Guidelines जारी की है. जिसके अनुसार अब सभी कार्यालयों में Mask लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी सभी अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है.
मंगलवार को आए कोरोना के 26 नए मामले
कोरोना न केवल आम नागरिक बल्कि चिकित्सकों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इसी के चलते हिसार जिले में कोरोना तेज गति से फ़ैल रहा है. कल यानि मंगलवार को Corona के 26 नए केस सामने आए. नए मामलों में नागरिक अस्पताल और अग्रोहा Medical College से छह डाक्टर, सिक्योरिटी गार्ड, Lab Technician सहित कुल 11 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में
इसके अलावा, बरवाला से एक महिला बैंक कर्मी और सेक्टर 1- 4 में रहने वाला शराब Factory का कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गया है. ज्यादातर मरीजों को Home Isolation में रखा गया है. नए मामले आने के बाद जिले में Active केसों की संख्या बढ़कर 51 हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब नागरिक अस्पताल में कुछ लोग मास्क लगाकर आने लगे हैं, परन्तु ज्यादातर अभी भी बिना मास्क के ही आते हैं, ऐसे लोगों की वजह से दूसरे लोगों के लिए खतरा पैदा हो सकता है.
Hospital में बांटे गए मास्क
Ground Report के लिए घटना स्थल पर जाकर देखा गया कि नागरिक अस्पताल में रोजाना घोषणा करके मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन इसके बाद भी सभी लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. कल मंगलवार को नागरिक अस्पताल में लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया. Deputy Civil Surgeon डा. सुभाष खतरेजा ने बताया कि कोरोना केस बढ़ने पर Recovery Rate घटकर 98.07 प्रतिशत पहुंच चुकी है.
तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
हिसार में 10 लाख 673 लोगों के Sample लिए गए है, जिसमें कुल 63 हजार 957 कोरोना संक्रमित हैं. अब तक कुल 62 हजार 720 मरीज ऐसे है जों कोरोना से वापसी कर चुके है. COVID-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 45 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. जों लोग भी कोरोना संक्रमित हैं उन सभी को Vaccine की दो-दो Dose दीं जा चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद ये संक्रमित मिले हैं.
ये लोग मिले है संक्रमित
नागरिक अस्पताल में रहने वाली 29 वर्षीया महिला Doctor, 37 वर्षीया महिला डाक्टर, मारवल सिटी से 37 वर्षीया महिला डाक्टर कोरोना संक्रमण का शिकार बनी है. इनके अलावा, नागरिक अस्पताल से ही 45 वर्षीय डाक्टर, नागरिक अस्पताल में कार्य कर रहा लैब टेक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित हैं. Sector 14 में रहने वाला नागरिक अस्पताल में कार्यरत वार्ड Servant, Security Guard, अग्रोहा मेडिकल कालेज से 26 वर्षीया महिला डाक्टर, 40 वर्षीया महिला डाक्टर, अग्रोहा मेडिकल कालेज से ही Staff कर्मी, लैब अटेंडेंट, बरवाला से महिला बैंक कर्मी भी कोरोना की चपेट में है. सेक्टर 1-4 में रहने वाला 42 वर्षीय शराब फैक्ट्री में कार्य कर रहे Worker के साथ किसान, Student कोरोना संक्रमित हुए है.