Hisar News: बस यात्रियों के लिए नई सौगात, हिसार से वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा शुरू
हिसार :- यदि आप भी हरियाणा के हिसार जिले में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा के हिसार जिले से आज वृंदावन के लिए पहली Roadways Bus Service शुरू कर दी गई है. यह Bus हर रोज सुबह 9:40 पर चलेगी. आज सुबह 9:40 पर इस बस को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वही मंत्री और मेयर ने खुद बस में चढ़कर भी जोर- जोर से जय श्री कृष्ण के नारे लगे.
रोडवेज ने दिया हिसार वासियों को बड़ा तोहफा
इस दौरान मौके पर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और ज्वाइंट डायरेक्टर बेलिना भी मौजूद रहे. बस में पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला भी यात्रियों के साथ वृंदावन के लिए रवाना हुए. बता दें कि हिसार नगर निगम के हाउस में इस Bus को चलाने की मांग भी पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला की तरफ से ही रखी गई थी. पार्षदों ने हाउस में भी मथुरा- वृंदावन जाने वाली बंद बस सेवा को दोबारा से शुरू करने की मांग उठाई थी. उनकी इस मांग को अधिकारियों की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई.
इस रूट से होकर बस जाएगी आगरा
इस पर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया व मेयर गौतम सरदाना ने संज्ञान लेते हुए फिर से इस बस सेवा को शुरू करने के लिए कहा. बता दे कि पहले हिसार से वृंदावन के लिए रोडवेज की बस सेवा थी, परंतु कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया था. हिसार डिपो को परमिट मिलने के बाद रूट का समय भी निर्धारित कर लिया गया है. यह Bus हर रोज सुबह 9:40 पर आगरा- मथुरा के लिए रवाना होगी. यह बस हिसार से वाया महम, बेरी, झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, पलवल, हौंडल, कोशी, मथुरा होते हुए शाम को 8:00 बजे आगरा पहुंचाएगी. हिसार से आगरा की दूरी कुल 400 KM के आसपास है, इसका किराया 465 रूपये रखा गया है.
अगले दिन बस सुबह 7:00 बजे होगी हिसार के लिए रवाना
इसके बाद अगले दिन सुबह 7:00 बजे यह बस वापसी के लिए रवाना होगी. हिसार से काफी संख्या में श्रद्धालु मथुरा वृंदावन के लिए जाते हैं, जिस वजह से उनकी तरफ से पिछले काफी समय से इस बस सेवा की मांग की जा रही थी. अब उनकी यह मांग स्वीकार कर ली गई है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.