Hisar News: हिसार जिले की स्ट्रॉबेरी की विदेशी में भारी डिमांड, एक एकड़ में 4 से 5 लाख रूपए कमा रहे किसान
हिसार Hisar News:- जिले के गांव स्याहड़वा कों स्ट्रॉबेरी हब की संज्ञा प्राप्त है. यह गांव हरियाणा में सबसे ज्यादा स्ट्रॉबेरी फल का उत्पादन करने वाला गांव है. इस गांव की स्ट्राॅबेरी का स्वाद विदेशों में भी चखा जा रहा है. स्ट्रॉबेरी के उत्पादन के मामले में स्याहड़वा गांव ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई है. यहाँ पर उगाई गई स्ट्रॉबेरी यूरोप के विभिन्न देशों में Supply की जाती है. गांव के 300 से ज्यादा परिवार स्ट्रॉबेरी की खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.
आसपास के गांव भी प्रेरित होकर कर रहे खेती
आसपास के तीन गाांव चनाना, हरिता, मिरान के किसान भी स्याहड़वा से प्रेरणा पाकर 600 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. गांव में Strawberry की शुरूआत 1996 में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. अनिल गोदारा की तरफ से की गई थी. डॉ. अनिल गोदारा विश्वविद्यालय के बागवानी विभाग में प्रोफेसर थे,उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती करने का फैसला लिया. हालांकि इसे लेकर पहले उन्होंने पूरी Study की. स्याहड़वा गांव में उनकी जमीन है, यहां उन्होंने 1996 में स्ट्राॅबेरी की फसल उगाना शुरू की.
कमा सकते है मोटा मुनाफा
यहां पर इस फसल के सी वातारण, मीठा पानी व रेतीली मिट्टी उपलब्ध है. यहां उन्होंने 6-7 साल स्ट्राॅबेरी की खेती की. लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए सरकार ने भी इसके लिए नई स्कीम शुरू कर दी. डॉ. अनिल गोदारा ने जानकारी दी कि नवंबर में स्ट्रॉबेरी का रेट सबसे ज्यादा रहता है. एक Box एक हजार का बिकता है, जिसमें 2 किलोग्राम स्ट्रॉबेरी होती है. अगस्त व सितंबर में स्ट्रॉबेरी उगाई जाती है, जो नवंबर तक पककर तैयार होती है. एक एकड़ में फसल पर 4 लाख की लागत आती है. यदि फ़सल अच्छी है तो एक एकड़ में 70 क्विटंल तक की पैदावर होती है. प्रति एकड़ किसान 4 से 5 लाख तक का Profit कमा सकते है.
किसानों ने दी अपनी राय
जब कुछ अन्य किसानों से इस बारे में बात की गई तो किसान राजबीर ने बताया कि मैं पिछले 10 सालों स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहा हूं. इस बार मैंने 5 एकड़ में इसकी खेती की है. नवंबर में इसकी हमें अच्छी कीमत प्राप्त होती है. वहीं किसान देवेंद्र ने कहा कि मैंने 6 एकड़ में फसल उगाई है. मैं 6-7 सालों से स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहा हूं. हमारे गांव की स्ट्रॉबेरी को दिल्ली, चण्डीगढ़, जालंधर और रिलायंस को सप्लाई किया जाता है.