Hisar News: हिसार के आदमपुर- अग्रोहा रोड पर बड़ा सड़क हादसा, शादी से लौटते हुए 6 युवकों की मौत
हिसार :- हरियाणा के हिसार में आदमपुर- अग्रोहा रोड पर गुरुवार देर रात गाड़ी पलटने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. बता दें कि यह हादसा देर रात नीम अड्डा के पास गाड़ी पलटने की वजह से हुआ, जिसमें 6 युवकों की मौत हो गई. एक युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज अग्रोहा के मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. युवक देर रात शादी से घर वापस लौट रहे थे, तभी अचानक यह बड़ा हादसा हो गया.
आदमपुर- अग्रोहा रोड पर देर रात हुआ बड़ा हादसा
सभी युवक आदमपुर खंड के गांव किशनगढ़, खारा और बरवाला निवासी बताई जा रहे हैं. शादी समारोह में आदमपुर से उत्सव गार्डन मे गए थे. तभी सभी लोग कार में सवार होकर घर वापस आ रहे थे, अग्रोहा रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार सागर, शोभित, अरविंद, अभिनव, दीपक, अशोक की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान निवासी भुनेश गंभीर रूप से घायल है. इसका उपचार अग्रोहा मेडिकल अस्पताल में चल रहा है. आदमपुर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
दोनों गांवों में पसरा मातम
आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी अनियंत्रित होने की वजह से पेड़ और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए खेत किनारे जाकर पलट गई. जिसके बाद राहगीरों ने मृतकों को कार के दरवाजों को रसों से खींचकर बाहर निकाला. कार के बाहर हर तरफ खून ही खून दिखाई दिया. युवको की मौत के बाद खारा और किशनगढ़ गांव में मातम सा छा गया. परिजनों का भी रो- रो कर बुरा हाल है