Hisar News: हांसी- रोहतक रेलवे लाइन पर बिजली के तार डालने का काम जोरों पर, जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेन
हांसी, Hisar News :- हांसी, महम मे रोहतक रेलवे लाइन पर अब बिजली से चलने वाली ट्रेन चलेगी. हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की शुरुआत हो चुकी है. रेलवे ने बिजली पोल लगाने के बाद यहां पर बिजली के ओएचई तार डालने के कार्य की शुरुआत भी कर दी है. स्पेशल कोच के जरिये ओएचई तार डाले जा रहे हैं. हर दिन लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर तार डालने का काम किया जा रहा है.
हांसी से शुरू हुई थी काम की शुरुआत
पहले चरण में डोभ से लेकर हांसी तक बिजली के पोल लगाए गए थे. अब यहां पर बिजली के तार डालने का काम जारी है. आने वाले डेढ़ से दो महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. बिजली के तार डालने का काम करने से पहले यहां पर रेलवे की तरफ से मंत्रोचारण से शुभारंभ किया गया. काम की शुरुआत हांसी से की गई है. रेलवे की ओर से 69.6 किलोमीटर से काम शुरू किया गया. एक कैंप कोच के माध्यम से बिजली के तार डालने का काम शुरू किया गया है.
15 फरवरी तक Poll लगाने का काम हो जाएगा पूरा
वहीं बिजली के पोल का काम सोरखी से मुढांल के बीच में थोड़ा रुका हुआ है. 15 फरवरी तक पोल लगाने का काम पूरा हो जाएगा. रेलवे लाइन का विद्युतीकरण न होने की वजह से यहां पर डीजल इंजन से मालगाड़ी दौड़ रही है. यहाँ पर बने नए स्टेशनों पर नियमित स्टॉफ की नियुक्ति हो चुकी है.
हिसार से रोहतक के बीच की दूरी होगी 20 किलोमीटर तक कम
घोषणा के मुताबिक लगभग 755 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन तैयार हुई है. इस रेल मार्ग से हिसार से रोहतक के बीच 20 किमी की दूरी कम हो जाएगी. रेलवे से जुड़े जानकारों के मुताबिक मार्च महीने तक यहां पर रेलगाड़ी दौड़ाई जाएगी. रेलवे की तरफ से पिछले दिनों दो ट्रेनों का शेड्यूल इस नए रेलवे ट्रैक के लिए जारी किया गया था.