HKRN Jobs: हरियाणा कौशल निगम में निकली दस हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, दसवीं से स्नातक पास करें ऑनलाइन अप्लाई
जॉब डेस्क, HKRN Jobs :- अगर आप इन दिनों अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हमारी यह खबर देखें. आपको बता दे कि सरकार की तरफ से हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) का गठन किया गया है. जिसके तहत सरकार युवाओं को नौकरी उपलब्ध करवा रही है. फिलहाल हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती की जा रही है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो हमारे साथ बने रहे.
दसवीं पास से लेकर स्नातक पास तक करें आवेदन
आपको बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती के तहत 10000 से भी ज्यादा पद भरे जा रहे हैं. दसवीं पास से लेकर Graduate उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 February से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मार्च 2024 रहने वाली है. ऐसे में सभी उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले ही अपना आवेदन भेज सकते हैं.
ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं Apply
उम्मीदवारों को अपने आवेदन Online माध्यम से भेजने होंगे. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिसियल वेबसाइट https://hkrnl.itiharyana.gov.in/VacantJobs के जरिए आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 236 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. अगर इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो 18 साल से 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जिन पदों पर नियुक्ति की जा रही है उनमें ड्राफ्टस्मैन (सिविल), अस्सिटेंट लाईनमैन, स्टाफ नर्स, डिस्पेंसर, जूनियर इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल), जूनियर इंजीनियर( हॉर्टिकल्चर), पंचकर्म थैरेपिस्ट, जनरल मैनेजर के लिए निजी सहायक, मैनेजिंग डायरेक्टर के लिए निजी सचिव, सुगरकेन यार्ड सुपरवाइजर, जूनियर प्रोग्रामर/ जूनियर डाटा एनालिस्ट, सुपरीटेंडेंट, प्लानिंग असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट( अकाउंट्स), लेबोरेटरी टेक्नीशियन, डिविजनल अकाउंटेंट/ रिवेन्यू अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल शामिल है.
भरे जायेंगे विभिन्न पद
इसी प्रकार अन्य पद जूनियर इंजीनियर/ सिविल, असिस्टेंट वेलफेयर ऑफीसर, सीनियर स्केल स्टेनो, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर sha असिस्टेंट लाइनमैन – HVPNL, फार्मासिस्ट- HVPNL, असिस्टेंट टाउन प्लानर, सुपरवाइजर IT, असिस्टेंट ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर -MGNREGA, फील्ड टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल, सर्किल हेड ड्राफ्ट्समैन, फील्ड तकनीशियन (एग्रीकल्चर /होर्तिकल्चर /फारेस्टरी), लेबोरेटरी टेक्नीशियन HVPNL , ऑफिस असिस्टेंट शामिल है.
इस प्रकार होगा Selection
यदि चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें तो उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले आवेदनों की छटनी की जाएगी, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षा होगी. इन सब के बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.
Peon
[email protected]
[email protected]
Old grain market jagraon 9517566218