HKRN News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लेकर बड़ी अपडेट, अब जिले से बाहर नहीं दी जाएगी नियुक्ति
चंडीगढ़, HKRN News :- विधानसभा के बजट सत्र में दूसरे दिन भाषण देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए नौकरी करने वाले कर्मचारियों को जिले के बाहर नियुक्ति नहीं दी जाएगी. इस फैसले से कर्मचारियों को काफी राहत मिली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अस्थाई नौकरी पर लगे कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) कों बनाया है.
HKRN के जरिये दी जाती है आउटसोर्सिंग नौकरी
इसके जरिये युवाओं कों आउटसोर्सिंग नौकरी दी जाती है और उन्हें इंपीएफ, ईएसआई सहित अन्य लाभ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. आउटसोर्सिंग पर पहले से लगे लगभग 1 लाख 8 हजार कर्मचारियों को निगम में Port किया गया है. निगम में युवाओं का चयन बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है. यह फैसला लिया गया है कि संबंधित विभाग की ओर से जरूरत के मुताबिक कर्मचारियों की जो मांग हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN)को भेजी गई है, उस मांग में विभाग कर्मचारियों के चयन से पहले Change किया जा सकता है.
जिले से बाहर नहीं दी जाएगी नियुक्ति
Selection होने के बाद विभाग को कर्मचारी को ज्वाइन करवाना Compulsory होगा. संबंधित जिला और संबंधित खंड में रहने वाले युवाओं को ही नौकरी देने के लिए उन युवाओं कों चयनित किया जाएगा. सभी युवाओं को जिले में ही नौकरी मिलेगी. जिले से बाहर किसी को नियुक्ति नहीं दी जाएगी.