HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में रजिस्ट्रेशन फिर से हुए शुरू, पहले फॉर्म भरने वालों को भी करना होगा ये काम
चंडीगढ़ :- हरियाणा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की पक्की नौकरियों की तर्ज पर अनुबंध की नौकरी पाने वाले युवाओं को भी अब एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तर्ज पर One Time Registration की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. इस फैसले का युवाओं को भी लाभ मिलने वाला है, अब उन्हें कच्ची नौकरियों के लिए बार-बार फीस नहीं देनी होगी. प्रदेश में ठेकेदारी और आउटसोर्सिंग नौकरियों में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ही कौशल रोजगार निगम बनाने का फैसला लिया गया था.
कच्ची नौकरियों में भी लागू होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल
अभी तक निगम के जरिए तकरीबन 1 लाख 12 हजार युवाओं को अनुबंध के आधार पर नौकरी भी मिल चुकी है. मौजूदा समय में कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है. HKRN की तरफ से नौकरियों के लिए बार-बार किए जाने वाले आवेदन के झंझट को अब समाप्त कर दिया गया है. अब इन भर्तियों में भी केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन ही लागू होने वाला है. रजिस्ट्रेशन पोर्टल 24 घंटे Open रहने वाला है.
एक ही बार उमीदवारों को करना होगा फीस का भुगतान
अभी तक 5 लाख 78 हजार युवाओं की तरफ से HKRN पर रोजगार पर पंजीकरण करवा चुके हैं. HKRN के महाप्रबंधक संदीप मुखिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया गया है. नई पॉलिसी के अनुसार अभ्यर्थी को ग्रेड अंक भी दिए जाएंगे. आपको एक बार ही अब रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए फीस देनी होगी, उसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
Address – Village Hathwala
Dist – Panipat
Pin code 132115
Mob.= 7027366232
Education Qualification:-
> 10th Passed From Haryana
>12th Passed From Haryana
Computer 🖥️ skills:-
> Basic knowledge of computer.
Work Experience:-
1:6 year Experience in BizGurukul Pvt.Ltd.
Father Name : Rajbir
Date of Birth : 10/02/1996
Gender : Female
Language known : Hindi & English
National : Indian
( Pooja)
Address:- ECO city, Panchkula
Dist :- haryana
Phn no :-9877869800
Name:-Muskan Saini
Education qualification:-
10th 12th pass from 18 model school, Chandigarh
BA pass form Khalsa College women Chandigarh
Computer skill:- DCA in computer form hartron skill centre, Panchkula
Father name:-surat singh
Date of birth:-1-06-2001
Gender :-female
Language know:- Hindi, English
Nationalism:- indian