HKRN Salary News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने 20% बढ़ाई सैलरी
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की स्थापना की थी. इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता और उनकी क्षमता के हिसाब से रोजगार प्रदान करने का है. HKRN के माध्यम से आज करीब सैकड़ो युवाओ को रोजगार मिला हुआ है. योजना के तहत रोजगार कर रहे युवाओं को एक निश्चित वेतनमान भी दिया जाता है.
HKRN के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खबर
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से राहत देने वाली खबर आई है. इन कर्मचारियों की सैलरी में सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए 10 से 20% की वृद्धि की है. अब थर्ड लेवल में 10 साल के अनुभव वाले व्यक्तियों को मिलने वाली सैलरी का बेस Rate भी बढ़ाकर 20,700 रुपए कर दिया गया है.
कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने का फैसला इसलिए लिया है ताकि कर्मचारियों को उनके कार्य और योग्यता के हिसाब से वेतनमान दिया जा सके. 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले व्यक्ति की सेकंड लेवल की नौकरी की सैलरी का बेस रेट 22,000 रुपए और फर्स्ट लेवल की नौकरी की सैलरी का बेस रेट 18,100 रुपए हो गया है. सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण निर्णय से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.