झज्जर न्यूज़

HMRTC: हरियाणा वालों के Metro में सफर के सपने हुए चकना चूर, RTI में हुए चौंकाने वाले खुलासे

बहादुरगढ़ :- पिछले काफी समय से सापला तक मेट्रो विस्तारीकरण की चर्चाएं चल रही थी, परंतु जब हकीकत सामने आई तो सभी हैरान रह गए. जब भी राजनीति की बात आती है तो बड़े- बड़े नेता अभिनेता विकास कार्य को लेकर बड़े- बड़े दावे करते नजर आते हैं, परंतु असल में तो सारे दावे दिखावे के लिए किए जाते हैं. HMRTC की माने तो उनके पास अभी तक सापला तक मेट्रो विस्तारीकरण से संबंधित कोई प्रपोजल नहीं आया है. इस बयानबाजी ने मेट्रो का इंतजार कर रहे नागरिकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

metro 4

राजनीतिक बयानबाजी निकली खोखली 

हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, ऐसा बार- बार सुनने को मिल रहा था. राजनीतिक लोग पिछले काफी समय से मेट्रो को सापला तक लाने की बयानबाजी कर रहे थे, परंतु जब अधिकारियों की रिपोर्ट सामने आई तो उनकी सारी बयानबाजी धरी की धरी रह गई. शहर निवासी सतपाल हाड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि July 2022 में RTI के जरिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से कुल 6 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी, परंतु इनमें से केवल 3 बिंदुओं का ही जवाब आया जबकि 3 बिंदुओं को ऐसे ही छोड़ दिया गया था. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

छह बिंदुओं का मांगा जवाब

सतपाल हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 6 बिन्दुओ में से केवल 3 बिंदु का ही जवाब दिया, बाकी तीन बिंदु ऐसे ही छोड़ दिए गए थे जोकि HMRTC हरियाणा से संबंधित थे. बहुत बार जवाब मांगने के बाद भी शेष बिंदुओं का कोई जवाब नहीं आया. इस बारे में HMRTC से RTI के जरिए उन 3 बिंदुओं पर जानकारी मांगी तो भी जवाब नहीं आया. इसके बाद उन्होंने राज्य सूचना आयोग से इसकी अपील की, जिसके बाद 27 April को जवाब की एक प्रति प्राप्त हुई. जवाब के रूप में आई प्रति के हिसाब से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पास मेट्रो को सापला तक ले जाने वाला कोई ऐसा प्रपोजल प्राप्त नहीं हुआ है.

सापला तक मेट्रो विस्तारीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं  

RTI में पूछा गया था कि DMRC के सापला तक विस्तारीकरण पर कितनी राशि खर्च होगी तो उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 2522 करोड़ रुपए अनुमानित राशि तय की गई थी. जब RTI में दूसरे बिंदु के बारे में पूछा गया कि सापला तक मेट्रो जाने का प्रस्ताव HMRTC का है तो कब तक विस्तार प्रस्तावित है, जवाब स्वरूप बताया गया कि मेट्रो का सापला तक विस्तार किए जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. इसके बाद तीसरी बिंदु में पूछा गया कि किन- किन जनप्रतिनिधियों ने मेट्रो का विस्तारीकरण बहादुरगढ़ से सापला तक कराने का प्रस्ताव HMRTC को भेजा है इस पर कहा गया कि इस प्रकार का कोई प्रस्ताव HMRTC को नहीं मिला है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button