चंडीगढ़

Holi 2024: होली पर हुड़दंग करने वाले हो जाए सावधान, पुलिस ने निपटने के लिए बनाया ये खास प्लान

सिरसा, Holi 2024 :- आज पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज होलिका दहन है और कल फाग है. इस दौरान जिले की पुलिस भी बिल्कुल सतर्क है. पुलिस की तरफ से शहरी क्षेत्र में ही 15 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और 25 राइडर और PCR शहर में लगातार गश्त करेगी. होली पर हुड़दंगी करने वाले पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी, जिससे शहरवासी शांतिपूवर्क तरीके से होली का त्यौहार मना पाये.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

police 2

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही 

होली पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती करते हुए यातायात पुलिस ने शनिवार को भी Bus Stand और नेशनल हाइवे पर 30 से ज्यादा वाहनों के चालान किए है. पुलिस ने दो पहिया वाहन चालक, चार पहिया वाहन चालकों तथा ई- रिक्शा चालकों पर भी कार्रवाई की है. कई वाहन चालकों को पुलिस ने चेतावनी देकर भी छोड़ दिया. त्योहार पर कुछ लोग नशा करते है जिसकी वजह से अन्य लोगों को परेशानी होती है.

शरारती तत्वों पर नकल करने के लिए सभी थाना प्रभारी को दिए निर्देश

पुलिस की तरफ से ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. यदि कोई वाहन चालक शराब के नशे में धूत पाया जाता है तो पुलिस उस पर सख्त कार्यवाही करेगी. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. पुलिस प्रशासन शहर के हिसार रोड पर स्थित बाजेकां, दिल्ली पुल, बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, लालबत्ती चौक, सांगवान चौक, अनाज मंडी के पास, रानियां गेट, सुभाष चौक, बेगू रोड शाह सतनाम चौक, डबवाली रोड बाईपास, बरनाला रोड बाबा भूमण शाह चौक सहित मुख्य बाजारों में तैनात रहेगा. पुलिस के अधिकारी भी इन जगहों पर जाकर नाकों की जांच करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी सख़्ती होगी.

Civil Dress में भी मौजूद होंगे पुलिसकर्मी 

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला के सभी कस्बो, नेशनल हाईवे तथा अन्य मार्गों पर जगह- जगह नाकाबंदी कर Checking अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में नियमित गश्त के अतिरिक्त रात व दिन की गश्त बढ़ाई जाने के भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है. ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों में गश्त पार्टी के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी मौजूद होंगे. इसके अलावा जहां महिलाओं का ज्यादा आवागमन होगा वहां पर महिला पुलिस के अलावा पुलिस PCR, डायल-112 तथा मोटरसाइकिल राइडर पुलिस के जवान Duty देंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button