Holi 2024: इस बार भद्रा के साए में फसीं होली, रात 11:13 बजे के बाद हो सकेगा होलिका दहन
ज्योतिष, Holi 2024 :- फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन मनाया जाता है. आज पूरे देश में होलिका दहन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, प्राचीन काल से ही फाग से पहले होलिका दहन किया जाता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भद्रा काल में होलिका दहन नहीं करना चाहिए. अबकी बार फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 24 मार्च यानी कि आज भद्राकाल काफी लंबा है, सुबह 9:54 मिनट से भद्रा काल लग गया है जो देर रात 11:13 मिनट तक जारी रहेगा.
जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
भद्रा काल के साथ-साथ पूर्णिमा भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में होलिका दहन का उपयुक्त समय रविवार को 11:13 मिनट के बाद ही माना जा रहा है. होलिका दहन के अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. होली का त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा को होता है, तो कई बार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि को यह फाल्गुन पूर्णिमा की अवधि पर होता है. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि की वजह से होली की सही तारीख को लेकर भी काफी असमंजस बना हुआ था.
अबकी बार प्रदोष काल में नहीं होगा होलिका दहन
होलिका दहन के दिन भद्रा सुबह 9:54 से लग जाएगी और रात 11: 13 मिनट तक जारी रहने वाली है. वहीं दोपहर 2:30 बजे से लेकर 6:30 तक होलिका दहन किया जा सकता है, इसकी मुख्य वजह है कि इस समय अवधि के दौरान भद्रा पाताल में रहेगी और भद्रा की पूछ भी नहीं रहेगी. भद्रा होने की वजह से अबकी बार प्रदोष काल में होलिका दहन नहीं होगा, ऐसे में भद्रा के खत्म होने का ही इंतजार करना पड़ेगा.