Home Loan Rate Hike: इन पांच बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक लोन पर बढ़ी दरें
फाइनेंस डेस्क :- यदि आप भी Bank Loan लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. अब आपको लोन लेना पहले से महंगा पड़ने वाला है. बैंकों की तरफ से लेंडिंग रेट बढ़ा दी गई है. सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता केनरा बैंक की तरफ से 12 अगस्त से Home Loan दरों और अन्य दरों में इजाफा किया गया है. वहीं इसी महीने में कई बड़े बैंकों की तरफ से भी MCLR रेट में इजाफा किया जा चुका है. इन बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक भी शामिल है.
इन बैंकों ने किया MCLR दरों में बदलाव
केनरा बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरों के अनुसार एमसीएलआर रेट 7.95% है. वही 1 महीने का एमसीएलआर 8.05% और 6 महीने का एमसीएलआर 8.5% है. 3 महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.15% और 1 साल की अवधि के लिए 8.7% है. बता दे कि 12 मार्च 2023 या उसके बाद से नए लोन पर ही यह एमसीएलआर की रेट लागू होगी. Bank की तरफ से जब भी लोन की ब्याज दर बढ़ाई जाती है, तो इसका प्रभाव नई Bank Loan लेने वाले ग्राहकों पर समान रूप से पड़ता है.
लागू हो चुकी है बढ़ी हुई ब्याज दरे
अब उन्हें पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा. एचडीएफसी बैंक ने 7 August से चुनिंदा अवधियों पर फंड आधारित उधार दरों की बेंचमार्क सीमांत लागत में 15 आधार अंकों की वृद्धि कर दी है. वही एक साल से ज्यादा अवधि के लिए MCLR दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है.बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने विभिन्न अवधियों पर अपनी बेंचमार्क उधार दरों में पांच आधार अंको की बढ़ोतरी की है और बढ़ी हुई दरे भी 12 August से लागू हो चुकी है.