Home Loan: SBI बैंक दे रहा 40 लाख रुपए का इंस्टेंट लोन, ऐसे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
नई दिल्ली :- हर कोई चाहता है कि उसका अपना घर हो. ऐसे में अगर आप भी इन दिनों अपना नया घर बनाना चाहते हैं मगर पूंजी ने होने के कारण परेशान है. तो आपको बता दें कि अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहें है क्योंकि आप SBI होम लोन के माध्यम से अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं. वर्तमान समय में SBI अपने ग्राहकों को 9.15 फीसदी से लेकर 9.65 फीसदी तक की ब्याज दरों पर होम लोन की सुविधा प्रदान करता है.
इस ब्याज दर पर मिलेगा Loan
हालाँकि, ब्याज की यह Rate ग्राहक के सिबिल स्कोर से भी प्रभावित होती है. यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा है तो आपको 9.15 फीसदी ब्याज दर पर होम Loan मिल जाएगा. वहीं यदि आपका Cibil Score 550 से 649 के बीच है तो आपको एसबीआई होम लोन 9.65% ब्याज दर के साथ मिलेगा. इसके साथ, एसबीआई से होम लोन पर मिलने वाली ब्याज दरें Flotting होती हैं और ये ब्याज दरें रेपो रेट से Connected होती हैं.
25 साल क़े लिए होगी इतनी EMI
यानि कि ये ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं. अगर आप SBI से 9.15 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन लेते हैं तो 25 साल की अवधि के लिए आपकी मासिक EMI राशि 33,980 रुपये की बनेगी. यानी 40 लाख रुपये के होम लोन पर आपको कुल 61,93,903 रुपये ब्याज देना होगा. अगर मूल रकम की बात करें तों ब्याज सहित आपको कुल 10,193,903 रुपये Bank को लौटाने होंगे.